79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्काउट एवं गाइड टीम ने परेड में मारी बाजी
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऐलनाबाद अनाज मंडी में आयोजित भव्य समारोह के दौरान मुख्यातिथि के समक्ष विभिन्न संस्थानों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड की टीमों ने भी पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लिया।
इस समारोह में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा की स्काउट एवं गाइड टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के अनुशासन, तालमेल और प्रदर्शन की सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई।
टीम का निर्देशन लखबीर सिंह (टीजीटी अंग्रेजी) एवं संदीप कुमार (टीजीटी साइंस) द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की। दोनों शिक्षकों ने बच्चों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए इसे पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। समारोह के अंत में विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
