हरियाणा में एसडीएम के गनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

 | 
हरियाणा में एसडीएम के गनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
 mahendra india news, new delhi


हरियाणा से बड़ी खबरों में जींद से हैं। जींद के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन 54 वर्षीय रविंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत गोली लगने से हुई। जानकारी के अनुसार गोली भी उनकी सर्विस रिवाल्वर से ही चली है। सुबह करीबन 9 बजे जब रविंद्र घर से निकले तो अचानक लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। रविंद्र फिलहाल ईएसआई के पद पर तैनात थे।
बताया जा रहा है कि इसके बाद वह लहुलूहान हालत में घर के बाहर पड़े पाए गए। आसपास के लोगों ने उनको सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। 

बताया जा रहा है कि 54 साल का रविंद्र पिछले 20 वर्ष से जींद में ही एसडीएम के गनमैन के रुप में तैनात थे। वह मूल रुप से वह हिसार जिले के कापड़ो गांव के निवासी थ, लेकिन काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहते थे।

बता दें कि वह इस समय एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन थे। सूचना मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सामान्य अस्पताल में पहुंच गया और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की।