home page

एसडीएम कालांवाली ने ली ब्लाॅक ओढ़ां व बड़ागुढ़ा की महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में पोषण ट्रैकर पर आने वाले एसएएम बच्चों का लिया ब्यौरा

 | 
SDM Kalanwali took details of SAM children coming on the nutrition tracker in the meeting of Women and Child Development Department of Block Odhan and Badagudda

mahendra india news, new delhi
कालांवाली। 
उपमंडल कार्यालय कालांवाली में ब्लाॅक ओढ़ां व बड़ागुढ़ा की महिला एवं बाल विकास विभाग की एक बैठक उपमंडल अधिकारी मोहित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ब्लाॅक ओढ़ां व बड़ागुढ़ा की सभी महिला सुपरवाइजरों ने भाग लिया।

बैठक में एसडीएम मोहित कुमार ने हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यामंत्री सहायक योजना और पोषण ट्रैकर पर आने वाले एसएएम बच्चों का ब्यौरा लिया। इस अवसर पर बड़ागुढ़ा की सीडीपीओ लता रानी, सीडीपीओ रीना, सीडीपीओ बबीता, सीडीपीओ पूजा रानी, ओढ़ां की सीडीपीओ सुखमंदर कौर, सीडीपीओ सुनीता रानी मौजूद रही। 


 एसडीएम मोहित कुमार ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियां बच्चों और महिलाओं के पोषण व स्वस्थ सर्वांगीण विकास और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोगों तक विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों का सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने के लिए सुशासन की भावना के अनुसार पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए गतिविधियों का संचालन किया जाए।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बच्चों और महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य तथा महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। 
फोटो- 1 कालांवाली। ब्लाॅक ओढ़ां व बड़ागुढ़ा की महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ बैठक करते कालांवाली के एसडीएम मोहित कुमार