home page

एचटेट परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगी धारा 163, परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश

 | 
Section 163 will be in place around HTET examination centres, necessary guidelines to examination centre superintendents
mahendra india news, new delhi

SIRSA जिला में 30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिए स्थानीय पंचायत भवन में परीक्षा संबंधी तैयारियां को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए और उनकी शंकाओं का निवारण किया गया। एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं SDM राजेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें और कहीं कोई समस्या आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

 परीक्षार्थियों को बिना किसी परेशानी के सफल और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ एक टीम के रूप में काम करते हुए परीक्षा को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए चार रिजर्व समेत 44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करेगी। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने सभी परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे एडमिट कार्ड के निर्देशों का पालन करें और परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचे।

22568 परीक्षार्थी देंगे एचटेट की परीक्षा
SIRSA जिला में 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली एचटेट की परीक्षा में कुल 22568 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनमें से 30 जुलाई को लेवल-तीन की परीक्षा 21 परीक्षा केंद्रों पर तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह 31 जुलाई को लेवल-दो की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढे बारह बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-एक की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर सायं कालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now


बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द कर दिया है। यहां परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अब सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती है। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया को इस परीक्षा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।


परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेेगी धारा 163
30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से और 31 जुलाई को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 163 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों की परिधि में 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों में केवल वे ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास वैध प्रवेश पत्र और पहचान पत्र हो। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्जित रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास के 200 मीटर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास वाई-फाई कनेक्टिविटी युक्त किसी भी प्रकार के यंत्र/डिवाइस का उपयोग तथा 200 मीटर के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, पेजर एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रखने-उपयोग पर पाबंदी रहेगी।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सुभाष कुमार सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद रहे।