डिंग मैन पावर सफाई एजेंसी से सिरसा के सेक्टर वासी खफा,बार-बार अवगत करवाने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

 | 
Sector residents of Sirsa are upset with the missing manpower cleaning agency, situation has not improved even after repeated informing
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित हुडा सेक्टर-20 की में बुधवार की सुबह वार्ड नंबर 3 के पार्षद रमेश मेहता व निगरानी कमेटी के सदस्य सफाई व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे, लेकिन सफाई एजेंसी डिंग मेन पावर द्वारा सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर उन्होंने नाराजगी जताई। 


वार्ड पार्षद रमेश मेहता ने कहा कि सेक्टर-20 का बुरा हाल कर रखा है। जगह-जगह गंदगी फैली पड़ी है,। इसी वजह से ही मैंने स मानित हाउस की पहली मीटिंग में शहर में आम जन की सुविधा के लिए एजेंसी को टोल फ्री नंबर जारी करने की मांग रखी थी। प्रशासन ने तुरंत टोल फ्री नंबर 18001801458 एजेंसी का जारी कर दिया है, मगर सेक्टर-20 में एजेंसी ने बिल्कुल भी सफाई नहीं की। आज निगरानी कमेटी के सदस्यों द्वारा सेक्टर का दौरा किया गया और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों को लेकर नाराजगी जताई गई। 


इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर को दे दी और कूड़े की फोटो भी भेजी। पार्षद ने कहा कि सेेक्टर-20 सहित समूचे वार्ड की सफाई संबंधित एजेंसी द्वारा नहीं करवाए जाने की शिकायत मु यमंत्री एवं निकाय मंत्री हरियाणा सरकार से की जाएगी। डिंग मैनपॉवर एजेंसी का जब तक शहर में सफाई कार्य संतोषजनक नहीं हो जाता, तब तक इस एजेंसी को किसी प्रकार की अदायगी भी न देने की लिए भी निकाय मंत्री को लिखा जाएगा। मु य सफाई निरीक्षक ने भी तुरंत समाधान करवाने और एजेंसी के खिलाफ  कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पार्षद रमेश मेहता ने कहा कि मेरा वार्ड नंबर 3 और पूरे शहर वासियों से अनुरोध है कि कहीं भी आप शहर में अपने वार्ड में कॉलोनी में अपनी गली व अपने आसपास सफाई की किसी प्रकार की भी समस्या देखें तो तुरंत टोल फ्री नंबर 18001801458 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और अपना शिकायत नंबर लेना ना भूलें। अगर सफाई एजेंसी 3 घंटे के अंदर आपकी शिकायत का समाधान नहीं करती तो 2000 प्रति शिकायत जुर्माने का भुगतान एजेंसी को नगर परिषद को अदा करना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub