home page

सीडीएलयू सिरसा में संगोष्ठी ​​​​​ आयोजित: नारद जी की तरह निर्भिक होकर समाज के सामने रखें सही तथ्य : डॉ विरेंदर चौहान

 | 
Seminar organized at CDLU Sirsa: Like Narad ji, fearlessly present the correct facts in front of the society: Dr. Virender Chauhan
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा विश्व संवाद केंद्र, जिला सिरसा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को विश्वविद्यालय के टैगोर लेक्चर थिएटर में देवर्षि नारद जी की जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकारिता मिलन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज दुनिया विचार पर चल रही है इसलिए पत्रकार को समाज तक अच्छा विचार पहुंचाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। आपके द्वारा लिखा गया समाचार समाज को सही दिशा भी दे सकता है और समाज को दिशाहिन भी कर सकता है। पत्रकार को टीआरपी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। सत्य व तथ्य को जांच परख कर सही तरीके से समाचार को प्रस्तुत करना चाहिए। एक सच्चे पत्रकार का यह कर्त्तव्य बनता है कि वह राष्ट्र व समाजहित को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करे।

मुख्य वक्ता के रूप में विभाग के प्राध्यापक डॉ वीरेंदर सिंह चौहान ने कहा कि देवर्षि नारद जमीन से जुड़े पत्रकार थे। जहां पर भी घटना घटती वह तुरंत ही वहां पहुंच जाते थे और वहां घटित घटना को बिना किसी फेरबदल के सही ढंग से देव व दानवों तक पहुंचाने का काम करते थे। देवर्षि नारद ने हमेशा समाजहित के लिए काम किया। लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों ने उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया। देवर्षि नारद से बिना यश-अपयश की चिंता किए समाजहित के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। आज हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बिना किसी यश-अपयश कि चिंता किए समाजहित के लिए पत्रकारिता करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता के के बंसल ने की। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा, प्रोफेसर डी पी वारने, प्रोफेसर अशोक शर्मा, प्राध्यापक डॉ. अमित सांगवान, डॉ रविंदर ने कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया। विश्व संवाद केंद्र से पविकान्त मित्तल, जयंत शर्मा, सीता राम माकड, सुभाष शर्मा, पुखराज, सीवी कौशिक, अविनाश सचदेवा, डॉ पूर्ण सिंह उपस्थित रहे। विभिन्न पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे। कुलसचिव डॉ राजेश बंसल को उनके तीन वर्ष के सफल कार्यकाल के पूर्ण होने पर डॉ जगतार सिंह द्वारा शॉल भेंट करके उन्हें सम्मानित किया। धन्यावद प्रस्ताव जयंत शर्मा द्वारा किया गया।