चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय SIRSA में नशा मुक्त भारत अभियान विषय पर सेमिनार का आयोजन
Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ, नशामुक्त और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में सिरसा के सामान्य हस्पताल के सीनियर मेडीकल ऑफिसर डॉ. पंकज शर्मा ने शिरकत की और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और अनेक अनुकरणीय उदाहरण देकर समझाया कि किस प्रकार नशे की वजह से परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होने कहा कि युवाओं को न केवल नशे से दूर रहना होगा अपितु नशा के खातमे में भी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होनें आंकड़ो सहित जानकारी दी और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज की संरचना को भी कमजोर करता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बुराई से बचाने के लिए प्रेरित करें। इस सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रो. उमेद सिंह ने की और कहा कि इस के सेमीनार युवाओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होनें युवा कल्याण निदेशालय को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। इस अवसर पर सोशल एक्टीविश्ट कुलदीप सुथार ने भी युवाओं को नशो से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मेहमाने को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये।
नशे के विरूद्ध एक डोक्यूमेंटरी का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण निदेशक प्रो. सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत देशभर में नशा उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. सेवा सिंह बाजवा ने आये हुए मेहमानें को स्वागत किया और धन्यवाद सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. रणजीत कौर द्वारा किया गया। मंच का संचालन जेएमसी विभाग की शोधार्थी डीम्पल व विक्रम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
