सिरसा से सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ हिसार के लिए रवाना हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा

 | 
Senior BJP leader Gobind Kanda left for Hisar from Sirsa with a convoy of hundreds of vehicles
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में हिसार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिरसा से वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ रवाना हुए। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सिरसा से हिसार के लिए रवाना हुए। समर्थकों ने एनडीए, हलोपा व भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए। गाड़ियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर व गोपाल कांडा तथा गोबिंद कांडा के पोस्टर लगे हुए थे और समर्थक उत्साह के साथ हिसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार सुनने के लिए जा रहे थे।


वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा से हजारों की संख्या में समर्थकों बीजेपी-हलोपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हिसार पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने के विचारों को सुनकर गद्गद हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संविधान निर्माण बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश को बड़ी सौगाते दी हैं। इन सौगातों के चतले हरियाणा में विकास को पंख लग गए हैं। हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का शुभारंभ किया। अयोध्या के लिए चलने वाले पहले हवाई जहाज को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सपना देखा कि था कि देश का आम नागरिक जो हवाई चपल पहनता है वह भी हवाई जहाज में सफर करे। इस हवाई अड्डे के शुरू होने से प्रधानमंत्री मोदी का यह सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। 

मामूली दाम देकर अब हरियाणावासी भी हवाई जहाज में सफर कर सकेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट में बनने वाले दूसरे ट्रमिनल, इंडस्ट्रियल हब की भी आधारशिला रखी। इसी के साथ यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अत्याधुनिक ताप विद्युत इकाई व भिवानी में मेडिकल कालेज की आधारशिला रखी। गोबिंद कांडा ने कहा कि इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को कई सौगातें दी हैं। साथ ही उन्होंने हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार की प्रंशसा की और कहा कि अब प्रदेश का जन-जन विकास की रफ्तार देखेगा। उन्होंने हरियाणा प्रदेश को सोगातें देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब सौगातें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से मिली हैं। इसके लिए वे भी प्रशंसा के पात्र हैं।

WhatsApp Group Join Now