home page

सीनियर सिटीजंस वैलफेयर आर्गेनाइजेशन, सिरसा ने किया स्मृति संग्रह स्मारिका का विमोचन

 
Senior Citizens Welfare Organization, Sirsa released the souvenir collection
 | 
  सीनियर सिटीजंस वैलफेयर आर्गेनाइजेशन, सिरसा ने किया स्मृति संग्रह स्मारिका का विमोचन

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सीनियर सिटीजंस वैलफेयर आर्गेनाइजेशन सिरसा द्वारा अपने कार्यक्रमों तथा गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने एवम् वरिष्ठ नागरिकों को आगामी जीवन हर्षोल्लास तथा आनंदमय बिताने हेतु उनका उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से स्मृति संग्रह नामक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने किया तथा इंटरनैशनल रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भूपेश मेहता तथा भारत विकास परिषद् हरियाणा के प्रांतीय संयोजक हरी ओम भारद्वाज विराजमान रहे।

कार्यक्रम मां सरस्वती पूजन तथा मेहमानों को पटके पहनाकर स्वागतम् से प्रारम्भ हुआ। संस्था के महा सचिव हरबंस नारंग ने सभी का स्वागत करते हुए आर्गेनाइजेशन के उद्देश्यों से सभी को परिचित करवाया। आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष श्री कस्तूरी छाबड़ा ने स्मारिका जारी करते हुए बतलाया कि इसमें हमारी संस्था की तमाम गतिविधियों व कार्यक्रमों चित्रों सहित उल्लेख किया गया है, जिसमें अयोध्या ए सालासर व खाटूश्यामजी धाम की पारिवारिक धार्मिक यात्राएं, फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बार्डर, फाजिल्का का बार्डर, फतेहाबाद की कच्ची हवेली जैसे शैक्षणिक भ्रमण, योग गतिविधियां, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों को पानी देने के कार्यक्रम,

नशा मुक्ति अभियानों में सक्रिय भूमिका, 70 वर्षों से अधिक आयु वाले सदस्यों का नि:शुल्क हैल्थ इंश्योरेंस, मानसिक तनाव कम करने के प्रवचन, मौज मस्ती के मनोरंजक मेले ए क्रिकेट मैच के आयोजन एतथा अन्य अनेक गेम्स और अद्भुत प्रश्नावलियों के माध्यम से सदस्यों को पुरस्कार देकर अपने जीवन में नई उमंग भरने आदि के कार्यक्रम शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

यादगार स्मृतियों से लबालब इस स्मारिका के प्रकाशन में दिन रात मेहनत करके इस प्रकल्प को शानदार ढंग से पूरा करने तथा आर्गेनाइजेशन की गतिविधियों को नि:स्वार्थ भावना से सुचारू रूप से चलाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन का दायित्व संस्था के सचिव अशोक गुप्ता द्वारा बखूबी निभाया गया। अंत में आर्गेनाइजेशन के संरक्षक डा. सुभाष नरूला ने सभी का धन्यवाद किया और पत्रिका के प्रकाशन पर सभी सदस्यों को बधाई और शाबाशी दी। हमेशा की तरह इस बार भी संस्था के उपाध्यक्ष मुरारी लाल मैहता के अनमोल आतिथ्य और सेवा भाव से जलपान व लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की सभी ने खूब सराहना की। इस अवसर पर देवन्द्र पाहूजा, सुशील गुप्ता, हर दयाल बेरी, तिजेन्द्र लोहिया, रमेश जींदगर, बिमल भाटिया, डी पी सिंगला, रमेश गक्खड़, रमेश साहुवाला, नरेश मुखीजा, नरेश नारंग तथा अन्य अनेक सदस्य विराजमान रहे।