जेसीडी मेमोरियल कॉलेज SIRSA में सीनियर्स ने जूनियर्स को दी फ्रेशर पार्टी
जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिए सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा इंडक्शन एवं फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बीकॉम, एम कॉम, बीसीए, बीएससी डाटा साइंस और बीएससी स्पोर्ट्स के सीनियर विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के साथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के प्राचार्य रणजीत सिंह द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. जय प्रकाश, कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता, जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य रणजीत सिंह, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्या डॉ. मोहित मेहता, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के प्राचार्य डॉ वरिंदर, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की इंचार्ज डॉ. रनदीप कौर और जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन से डॉ. राजेंद्र ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के प्राचार्य रणजीत सिंह की तरफ से सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
उन्होंने कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए जेसीडी के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश समेत कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता और सभी कॉलेजों के प्राचार्यगण का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से कहा कि वे समय का सदुपयोग करें, अपने आचरण से संस्था की गरिमा बढ़ाएं और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा अर्जित कर हमारे विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्रो में अपनी सेवाएं देश के अलावा विदेशों में भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में हर वो सुविधा मौजूद है जो एक विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान में होनी चाहिए और नए विद्यार्थियों को उन सभी सुविधाओं का फायदा लेना चाहिए और तुज़ुर्बेकार प्राध्यापकों और प्रशिक्षकों की देखरेख में अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जय प्रकाश ने जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में नवागन्तुक विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया और प्रवेश पाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि बेहतर पेशेवर और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। इस संदर्भ में उन्होंने भारत के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा और कठिन परिश्रम ने उन्हें एक साधारण पृष्ठभूमि से विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। उनकी जिंदगी से हमें सीखना चाहिए कि पढ़ाई में समर्पण और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां जरूरी हैं, लेकिन पढ़ाई को सदैव प्राथमिकता देनी चाहिए। शिक्षा ही वह आधार है, जो व्यक्ति के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम का आरंभ बेहद रचनात्मक तरीके से किया गया जिसके बाद विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें पंजाबी व हरियाणवी डांस, रेट्रो बॉलीवुड डांस, बॉलीवुड मैश अप, भांगड़ा, सोलो, डुएट और ग्रुप सिंगिंग , रैंप वॉक शो जैसी कलाओं को शामिल किया गया। जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के दौरान समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में आने पर अपना अनुभव सांझा किया ।
यह कार्यक्रम डॉ. अमरीक गिल व श्रीमती किरण बाला की देख रेख में करवाया गया जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न स्तरों पर अपनी भूमिका निभाई।
निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ. मोनिका और श्रीमती राजवीर कौर द्वारा निभाई गई जिन्होंने स्टेज पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जज किया और बाद में उन्हें विभिन्न टाइटल दिए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अनीता मक्कड़ ने किया।
बी.कॉम से मिस्टर फ्रेशर नूर, मिस फ्रेशर खुशी, मिस्टर पर्सनैलिटी इरशाद, मिस पर्सनैलिटी वीरपाल, मिस्टर ईव दिलजीत और मिस ईव झंकार चयनित हुए।
एम.कॉम से मिस्टर फ्रेशर संजय रहे।
बीसीए से मिस्टर फ्रेशर शुभम खत्री, मिस फ्रेशर पूर्वा, मिस्टर पर्सनैलिटी शिवम, मिस पर्सनैलिटी हिमानी, मिस्टर ईव अजीत और मिस ईव आरजू चयनित हुए।
बी.एससी (डेटा साइंस) से मिस्टर फ्रेशर आकाश और मिस फ्रेशर योगिता चुने गए।
बी.एससी (स्पोर्ट्स) से मिस्टर फ्रेशर आनंद, मिस फ्रेशर धुन, मिस्टर ईव प्रदीप और मिस ईव जान्हवी चयनित हुए।
विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और सभी ओर से वाहावाही बटोरी। इस दौरान जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के सदस्य भी मौजूद थे जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को जमकर सराहा।
