home page

Shaheed Udham Singh,युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा शहीद उधम सिंह का बलिदान: CM नायब सिंह सैनी

 | 
Shaheed Udham Singh, The sacrifice of Shaheed Udham Singh will always inspire the young generation: CM Naib Singh Saini

Mahendra india news, new delhi
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि समय-समय पर भारत देश में संत, महात्माओं, ऋषि मुनियों, बलिदानियों ने जन्म लेकर मानवता का कल्याण किया। ये हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे महान व्यक्तित्व का शहीदी दिवस मना रहे हंै, जिसने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। धन्य है, वो माता-पिता जिसने राष्ट्र को शिरोमणि शहीद उधम सिंह जैसा जवान दिया। शहीद उधम सिंह का बलिदान देश की भावी पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता), सिरसा में राष्ट्रीय स्तरीय शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही।

बरसात के बावजूद उत्साह के साथ कार्यक्रम में जुटी संगत के जोश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भूमि बाबा भूमणशाह महाराज की पावन धरती है, जोकि हमें शहीदों के बलिदान, त्याग, तपस्या की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह ने बहुत कम उम्र में राष्ट्रभक्ति, त्याग, बलिदान की मिसाल पेश की, जिससे युवा पीढ़ी हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के कर्ज को तो नहीं चुका सकते, लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों से उनके प्रति कृतज्ञता जता सकते हंै।

डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने मुख्यमंत्री को सिरोपा व त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में बाहर से आए संतों व अतिथियों को भी बाबा ब्रह्मदास महाराज ने सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मदास महाराज के सान्निध्य में डेरे के पास स्थापित शहीद उधम सिंह पार्क में स्थापित प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहा कि शहीद सदा अमर रहते हंै और उनके द्वारा दिए गए बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देते रहते हंै। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा में अपने आप को समर्पित करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित तमाम महानुभावों और जिला प्रशासन का आभार जताया।
 

WhatsApp Group Join Now

ये रखी सीएम के समक्ष मांगें:
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष इलाके की ओर से किसानों के लिए गांव मुसाहिबवाला से गुजरने वाली घग्गर नदी से रंगोई नाला निकालकर गांव रामपुरा ढाणी से लेकर विभिन्न गांवों को जोड़ा जाए, ताकि किसानों को फायदा हो सके। इसके अलावा डेरे में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण करवाने सहित कई अन्य मांगें रखी, जिसपर सीएम ने सभी मांगों को त्वरित पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
बरसात भी कम नहीं कर पाई संगत का जोश:
सुबह से ही चल रही बरसात के कारण कार्यक्रम में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन बावजूद इसके संगत के जोश में कोई कमी नहीं आई। देश-विदेश सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों व आसपास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में संगत पहुंची और शिरोमणि शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दी श्रद्धांजलि:
कार्यक्रम के दौरान अनेक श्रद्धालुओं, कलाकारों व बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शहीद को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया। कलाकारों ने एक से बढक़र एक देशभक्ति गीत पेश किए तो वहीं छोटे बच्चों ने शहीद उधम सिंह पर आधारित कोरियोग्राफी से उपस्थिति की आंखों को नम कर दिया।