भेड़-बकरी पालन उत्थान योजना हरियाणा सरकार की पहल: डा. सुभाष गोदारा

हरियाणा प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीमें चलाई हैं, जिनमें भेड़-बकरी उत्थान योजना प्रमुख है। बुधवार को गांव मिठी सुरेरां में उपनिदेशक पशुपालन विभाग सिरसा डा. सुखविंदर सिंह और उप मंडल अधिकारी पशुपालन विभाग ऐलनाबाद डा. सुरेंद्र लोहाट की अध्यक्षता में डा. सुभाष गोदारा सर्जन भुर्टवाला ने दो यूनिट स्थापित करवाए।
उन्होंने बताया कि यह योजना खासतौर पर उन किसानों और पशुपालकों के लिए बनाई गई है, जो भेड़-बकरी पालन से अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं। इस योजना में भेड़ यूनिट (10+1) और बकरी यूनिट (10+1) सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना से सीमांत पशुपालकों को अपनी आजीविका का साधन बहुत ही सुगमता से उपलब्ध हो जाता है। इस मौके पर गांव के सरपंच और विभाग के कर्मचारी अनीस कुमार, वीएलडीए रोहतास कुमार, मनोहित आदि मौजूद रहे।