इस फसली सीजन में तीसरी बार फिर टूटी शेरांवाली नहर, फसलों को नुकसान

mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली शेरांवाली इस फसली सीजन में तीसरी बार फिर से टूट गई। इस बार गांव कैरांवाली व दड़बा कलां के बीच में टूटी है। नहर टूटने से किसानों की फसल जलमग्न हो गई। इससे किसानों की पक्की फसल खराब हो गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर टूटने पर नहराना हेड से नहर में पानी बंद करवा दिया है।
सौ फीट हुआ कटाव
शेरांवाली नहर कैंरावाली व दड़बा कलां के बीच शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे टूट गई। किसानों ने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। नहर टूटने से करीब सौ फीट कटाव हो गया। इससे किसानों के खेतों में तेजी से पानी जाने लगा।
पुलों की नहीं सफाई
किसानों ने बताया कि नहर में पानी ज्यादा नहीं था। शाहुवाला रोड व चाडीवाल रोड पर बने पुलों में कचरा अटका हुआ है। इससे पानी आगे जाने में परेशानी होती है। यहां सफाई नहीं होने से ही नहर टूटी है। उन्होंने बताया कि यह नहर इस सीजन में तीन बार टूट चुकी है। इससे पहले एक अगस्त को गांव दड़बा कलां के समीप नहर टूटी गई थी। इससे किसानों की फसल डूबी गई थी। इसके बाद 28 अगस्त को रूपाना खुर्द के समीप टूटी थी। इस सीजन से तीन बार नहर टूटने से किसानों की फसल पानी के अभाव में खराब हो गई। इससे किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ा।