home page

शेरांवाली नहर टूटी, नरमा व ग्वार की फसल हुई जलमग्न, सिंचाई विभाग के कर्मचारी पहुंचे मौके पर

 | 
Sheranwali canal broke, cotton and guar crops got submerged, irrigation department employees reached the spot
 mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली शेरांवाली नहर शनिवार दोपहर को अचानक टूटी गई। गांव रंधावा के समीप नहर में करीबन 50 फुट तक कटाव हो गया। इससे ग्वार व नरमा की फसल में जलभराव होने से नुकसान हुआ। नहर टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के कर्मचारी तुंरत प्रभाव से मौके पर पहुंचे। इसके बाद नहर मेंंनहर हेड से पानी बंद करवा दिया। 

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर गांव रंधावा के समीप शेरांवाली नहर टूट गई। इससे  नहर का पानी तेज से बढ़ने लगा। वहीं नहर में पानी के बहाव से कटाव बढ़ने लगा। नहर टूटने की सूचना किसानों ने बेलदार भरत सिंह को दी। इसके बाद बेलदार ने तुरंत प्रभाव से नहर को नहराना हेड से बंद करवा दिया। 


नहर टूटने से ग्वार व नरमा की 20 एकड़ फसल डूब गई। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। नहर टूटने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नहर में इसी 6 अगस्त को पानी छोड़ गया था। नहर में बाराबंदी के हिसाब से पानी छोड़ जाता है।