home page

हरियाणा की रानियां विधानसभा से ओबीसी महिला की भागीदारी को लेकर समाज ने शिल्पा वर्मा को टिकट देने की मांग

 | 
 हरियाणा की रानियां विधानसभा से ओबीसी महिला की भागीदारी को लेकर समाज ने शिल्पा वर्मा को टिकट देने की मांग

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। हरियाणा रानियां विधानसभा चुनाव में शिल्पा वर्मा एडवोकेट को टिकट देने की लगातार मांग उठ रही है। शिल्पा वर्मा सिरसा की राजनीति में अलग से पहचान रखता है। क्योंकि शिल्पा वर्मा का सिरसा की राजनीति में लंबा अनुभव है। 


इसी को लेकर विधानसभा चुनाव में रानियां विधानसभा से ओबीसी महिला की भागीदारी को लेकर समाज के गणमान्य लोग सोमवार को एक निजी रेस्तरां में मीडिया से रूबरू हुए और सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा एडवोकेट को टिकट देने की मांग की। सिरसा की मीडिया से बातचीत में कुम्हार ऑल इंडिया पॉलिटिकल फेडरेशन के मुख्य राष्ट्रीय सचिव दर्शन प्रजापति,  भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सरोहा, मास्टर नरेश , गोपीराम ढूकड़ा, सतीश, अजीत जलंधरा व रीना कौर ने कहा कि रानियां विधानसभा सिरसा का सेंटर पॉइंट है और यहां सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा एडवोकेट लंबे समय से जनसेवा मेंं जुटी हुई है। 

रानियां में नशा सबसे बड़ी समस्या है और धरातल पर देखे, तो सत्तासीन नेताओं ने नहीं किया। हम चाहते है कि हमारे समाज की महिला को राजनीति में आगे आने का अवसर मिले। शिल्पा वर्मा पढ़ी लिखी नेत्री है और एडवोकेट है। शिल्पा ने धरातल पर रहते हुए काम करवाए है। ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाली शिल्पा वर्मा का अच्छा खासा जनाधार रानियां विधानसभा मेंं है, इसलिए कांग्रेस हाईकमान से मांग है कि रानियां विधानसभा से शिल्पा वर्मा को टिकट दी जाए। चेयरमैन हरियाणा फ्रीडम फाइटर रिसेप्शन कमेटी के रहे स्वतंत्रता सेनानी श्रीपतराम  वर्मा की पुत्र वधु सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा ने कहा कि वे लंबे समय से लोगों के बीच है। हर स्तर पर जाकर लोगों के काम करवाए है। 

WhatsApp Group Join Now


लेकिन विकास करवाने के लिए पॉवर में आना होगा। इसलिए वे एमएलए बनना चाहती है। रानियां में बेशक उन्होंंने ग्राउंड पर रहकर लोगों के काम करवाए लेकिन विकास कुछ भी नहीं हुआ। रानियां की सडक़ों पर जब वे जाती है, तो आंसू निकल आते है। रानियां के जो हालात है, उसे देख पूरा निश्चय है कि इस बार पार्टी मौका दे, वे चुनावी रण मेंं उतरे और रानियां के हालात बदल दें। रानियां को उपमंडल का दर्जा दिलाना, रानियां नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 
सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा एडवोकेट ने कहा कि कल यानी 27 अगस्त को मेरा इंटरव्यू है, पूरा विश्वास है कि वे इस इंटरव्यू में पास होंगी और टिकट उन्हें ही मिलेगी।