home page

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय SIRSA के संस्कृत विभाग में श्लोक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

 | 
CDLU SIRSA

Mahendra india news, new delhi

SIRSA चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संस्कृत विभाग द्वारा चलाए जा रहे 5 दिवसीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शृंखला में बुधवार को श्लोक लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्कृत एम.ए. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि जागृत करना, सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना तथा श्लोक लेखन की पारंपरिक विद्या को पुनर्जीवित करना रहा। प्रतिभागियों ने विभिन्न धार्मिक, नैतिक एवं सामाजिक विषयों पर मौलिक श्लोकों की रचना कर अपनी साहित्यिक प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी प्रस्तुतियों में छंदानुसार रचना कौशल, भावाभिव्यक्ति एवं शुद्ध संस्कृत भाषा की झलक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।


कार्यक्रम में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. रोहतास ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत न केवल ज्ञान की भाषा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा भी है। श्लोक लेखन जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में भाषाई एवं साहित्यिक क्षमताओं को विकसित करने में सहायक सिद्ध होती हैं। कार्यक्रम की संयोजन समिति में डॉ. राकेश कुमार एवं कोमल ने सराहनीय योगदान दिया।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने प्रतियोगिता की संकल्पना से लेकर आयोजन तक प्रत्येक चरण में सक्रिय भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में विभाग के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का समावेश हुआ। संस्कृत विभाग के ऐसे रचनात्मक प्रयास विद्यार्थियों को पारंपरिक ज्ञान से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक संदर्भों में भी संस्कृत के प्रयोग हेतु प्रेरित कर रहे हैं।