हरियाणा में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

हरियाणा के रेवाड़ी में ज्वेलर्स लूट कांड में लापरवाही बरतने पर चार पुलिस थानों के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के आदेश पर की गई है।
इनमें मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद, बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।
इन चारों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है, जो कि डीएसपी हेडक्वार्टर द्वारा की जाएगी। सस्पेंड करने से पहले चारों को लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तीन थाना प्रभारी ने इसका जवाब तक नहीं दिया। केवल इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद ने जवाब दिया, लेकिन वह असंतोषजनक पाया गया, जिसके कारण उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया।