home page

श्री अग्रवाल सभा रजि. सिरसा ने हर्षोल्लास से मनाई महाराजा अग्रसैन जयंती

 | 
Shri Agrawal Sabha Regd. Sirsa celebrated Maharaja Agrasen Jayanti with great enthusiasm

mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री अग्रवाल सभा रजि. सिरसा की ओर से स्थानीय अग्रसैन पार्क में प्रधान जेपी गुप्ता की अध्यक्षता व उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के सान्निध्य में महाराजा अग्रसैन की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सिरसा एमएलए गोकुल सेतिया व मनीष सिंगला तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में नवीन केडिया ने शिरकत की।

प्रधान जेपी गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद पार्क में हवन यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित अग्र बंधुओं ने आहूति डालकर पुण्य कमाया। इसके बाद कीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें महाराजा अग्रसैन की महिमा का गुणगान किया गया। तत्पश्चात कुलदेवी मां को भोग लगाकर भंडारे की शुरूआत की गई, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि अग्रसैन जयंती केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि त्याग, सहयोग और समरसता की सीख है।

महाराजा अग्रसैन केवल महान शासक ही नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और आर्थिक समृद्धि के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि इस दिन समानता, न्याय, परोपकार और एक ईंट, एक रुपया के सिद्धांत को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसैन न केवल एक न्यायप्रिय शासक थे, बल्कि उन्होंने लोकतांत्रिक शासन प्रणाली, धार्मिक स्वतंत्रता और पशुबलि पर प्रतिबंध जैसी अनेक ऐतिहासिक पहल की थी।

WhatsApp Group Join Now

विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि महाराजा अग्रसैन ने समानता, करुणा और सामाजिक कल्याण के सिद्धांतों पर आधारित समाज की नींव रखी, जो आज भी अग्रवाल और अग्रहरि समुदायों द्वारा पूजनीय हैं। महाराजा अग्रसेन, भारतीय इतिहास के एक ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्हें न केवल एक राजा के रूप में, बल्कि एक दूरदर्शी समाज सुधारक और जनकल्याणकारी शासक के रूप में भी याद किया जाता है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अग्र समाज के उत्थान के लिए सतत प्रयास करने चाहिए। सभा की ओर से प्रो. गणेशीलाल, विधायक सेतिया, मनीष सिंगला व नवीन केडिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान जेपी गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अग्र बंधुओं व सहयोग के लिए प्रशासनिक तंत्र का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संजय गोयल, शोभित सिंगला, गोतम गुप्ता, दीपक गोयल, सुभाष तलवाडिय़ा, मनीष गुप्ता, नरेश जिंदल, अंजनी बांसल, सतीश गोयल, पवन बंसल, सुभाष शेरपुरा, नीरज बांसल, संजीव रातुसरिया, दीपक बांसल, पूजा बांसल सहित हजारों की संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे।