सिरसा पुलिस लाईन में श्री अखण्ड पाठ साहिब का समापन
mahendra india news, new delhi
सिरसा। पुलिस लाईन सिरसा में पुलिस विभाग सिरसा व जिला पुलिस डबवाली द्वारा सुख, समृद्धि, लोक शांति, खुशहाली व जगत कल्याण के लिए श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रकाश करवाया गया। श्री अखण्ड पाठ साहिब का प्रकाश 1 नवंबर, शनिवार को शुरू हुआ था। श्री अखंड पाठ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में संगत ने शिरकत की।
कीर्तन जत्था भाई सुखविंदर सिंह गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ने गुरु के कीर्तन द्वारा आई हुई संगत को निहाल किया। तीनों दिन गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस लाईन सिरसा में काफी सालों से जगत कल्याण के लिए श्री अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी, अधिकारी, कर्मचारी व आस पास की संगत शिरकत करती है।
मुख्यत तौर पर अखण्ड पाठ पर तरसेम सिंह, जसविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, रणधीर सिंह, प्रीतम सिंह पूनिया, हरजीत सिंह, रणजोध सिंह, राजिंदर सिंह भंगू, परमजीत सिंह, वीर प्रताप सिंह, सोमित विनायक, गुरप्रीत सिंह, बिन्दर सिंह, जगपाल सिंह, अमनदीप सिंह, जसवीर सिंह, सतवीर सिंह धुरी, सतवीर जोसन, हंसराज, वरयाम चंद, रोशन लाल, मंगत सिंह, बलविंदर सिंह, बलकौर सिंह और पूरी पुलिस लाईन, सिरसा ने सेवा की।
