home page

सिरसा में रामनगरिया स्थित श्री राधा कृष्ण गऊ सेवा सदन नंदीशाला का होगा कायाकल्प, 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपये की लागत से होंगे ये विकास कार्य

 
Shri Radha Krishna Gau Seva Sadan Nandishala located in Ramnagariya in Sirsa will be renovated, these development works will be done at a cost of Rs 1 crore 22 lakh 50 thousand
 | 
 Shri Radha Krishna Gau Seva Sadan Nandishala located in Ramnagariya in Sirsa will be renovated, these development works will be done at a cost of Rs 1 crore 22 lakh 50 thousand
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव रामनगरिया नंदीशाला में गउओं के विश्राम के लिए शैड, चरने के लिए खुरली व साफ-सफाई के लिए फर्श बनाने के लिए बीजेपी सरकार की ओर से एक करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। नंदीशाला में बेसहारा पशुओं के लिए रख-रखाव में आ रही दिक्कतों को देखते हुए विधायक रहते पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने बीजेपी सरकार के पास डिमांड भेजी थी। 

सीएम नायब सैनी सरकार ने पूर्व विधायक की डिमांड करीब एक करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप रामनगरिया स्थित नंदीशाला में पहुंचे और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। नंदीशाला ट्रस्ट के प्रधान नरेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गोपाल कांडा के समक्ष उन्होंने नंदीशाला में फर्श बनवाने, शैड निर्माण करवाने व खुरली बनवाने की डिमांड रखी थी। उन्हें आश्वासन मिला था कि शीघ्र यह सभी कार्य शुरू करवाए जाएंगे। गोपाल कांडा के प्रयासों से बीजेपी सरकार ने नंदीशाला के लिए ग्रांट जारी की गई है। निर्माण कार्य शुरू होने पर उन्होंने बीजेपी सरकार, कांडा बंधुओं व नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का आभार जताया। 


उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कांडा बंधुओं ने नंदीशाला में देखरेख, चारे व निर्माण के लिए भी करोड़ों रूपये की राशि दी है।
निर्माण कार्य की शुरूआत करने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा जिला में देशभर में सबसे ज्यादा गऊशालाएं हैं। सिरसा जिला धार्मिक जिला है। यहां गउओं की संख्या भी दिनोदिन बढ़ती जा रही है। गौवंश सड़कों पर विचरण करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर गउओं के लिए धनराशि जारी कर रही है। प्रदेशभर में गऊओं के लिए करीब 400 करोड़ का बजट रखा गया है जो गौशालाओं में जाता है ताकि उनकी देखरेख हो सके। उन्होंने सिरसा के लोगों व दुकानदार भाइयों से अपील की कि वे गोवंश की देखरेख में सहयोग करें। सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर गल्ला लगाएं और प्रतिदिन कम से कम उसमें 10 रूपये की राशि डालें। यह राशि अलग-अलग गौशालाओं में दें ताकि देखरेख में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अगर सिरसा का प्रत्येक परिवार एक गऊ गोद ले और उसके पालन-पोषण के लिए गऊशालाओं में सहयोग करे तो शहर की सड़कों पर पशु देखने को नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शहर को कैटल फ्री करने के लिए प्रशासन द्वारा भी अभियान चलाया जाएगा। सड़कों से पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा। किसी भी पशु को गौशाला से वापिस छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने पशु पालकों से भी अपील की कि वे दूध निकालने के लिए पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें। अगर दूध देने वाले पशुओं को प्रशासनिक टीम ने पकड़कर गौशाला में पहुंचा दिया तो किसी भी सूरत में दुधारू पशु को वापिस नहीं लौटाया जाएगा। नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि बीजेपी सरकार आम की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ पशु प्रेमी होने का भी प्रमाण दे रही है। इसलिए प्रदेशभर की गौशालाओं को करोड़ों की ग्रांट जारी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

 उन्होंने कहा कि सिरसा की सड़कों पर अब पशुओं को नहीं रहने दिया जाएगा। नगर परिषद की टीम सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाने का कार्य करेगी। इस मौके पर नंदीशाला के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता, संजय बांसल, मोहित वालिया, ईओ नगर परिषद अतर सिंह, केके बांसल, गौरव गोयल, अनिल गनेरीवाला, सुभाष तलवाड़िया, शिव जैन, अजय केसरी, अमित सिंगला, गुरदेव राही, विजय झंूथरा, एनके गुप्ता, विजय शर्मा, विनोद जोशी, हरि प्रकाश शर्मा, हरीश कुमार, मोहित माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।