श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड सिरसा का श्री राम लीला एवं दशहरा महोत्सव आज से
श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड सिरसा का 76 वे श्री राम लीला एवं दशहरा महोत्सव 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक श्री रामलीला ग्राउंड जनता भवन रोड नेहरू पार्क सिरसा में आयोजित होगा। दिनांक 2 अक्टूबर को दशहरा धूमधाम से सावन पब्लिक स्कूल के सामने हिसार रोड मिनी बाईपास पर मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का आगाज आज मंगलवार यानि 23 सितंबर को प्रोफेसर गणेशी लाल महामहिम पूर्व राज्यपाल ओडिसा कर कमलों द्वारा किया जाएगा जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम बजाज संरक्षक श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान श्रीअश्विनी बठला व महासचिव श्री गुलशन वधवा ने संयुक्त रूप में बताया कि इस बार सभी कार्यक्रम की झलकियां एलईडी पर चलेंगी व सभी कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे इस बार रामलीला का निर्देशन श्री गुलशन गाबा एव श्री विजय ऐलावादी द्वारा किया जाएगा। सीनरी डायरेक्टर श्री मनीष ऐलावादी होंगे।
इस रामलीला में सभी पुराने मंजे कलाकार भाग ले रहे हैं। कुछ कलाकार तीन-तीन पीढीयों से रामलीला में कार्य कर रहे हैं रामलीला में संवाद एवं दोहे लिखने वाले स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद्र वधवा के सुपुत्र श्री गुलशन वधवा रिटायर्ड एक्सीयन बिजली बोर्ड रामलीला में विभिन्न भूमिकाओं में नजर आते हैं। 2017 से पहले रामलीला में सिर्फ पुरुष ही हर भूमिका को अदा करते थे। 2017 के बाद महिलाओं के सभी रोल महिलाएं ही अदा करती हैं।
