home page

श्री रामदूत सेवा मंडल ने की धार्मिक भ्रमण के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना

 | 
Shri Ramdoot Seva Mandal sent a bus carrying devotees for a religious tour

mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री रामदूत सेवा मंडल की ओर से धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए रात्रि को बस रवाना की गई। बस द्वारा श्रद्धालुओं को सिरसा से सालासर व खाटू श्याम का भ्रमण करवाया जाएगा। धार्मिक यात्रा के लिए बस को दुष्यंत शर्मा व उनकी धर्मपत्नी विनोद शर्मा (रिटायर्ड हडमास्टर) ने संयुक्त रूप से झंडी देकर रवाना किया।

जानकारी देते हुए करियाणा एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि श्रीराम दूत सेवा मंडल की ओर से हर माह श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्थलों का बिना लाभ-हानि के भ्रमण करवाया जाता है। पिछले 15 सालों से ये सेवा चली आ रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सेवा मंडल की ओर से सेवा के तौर पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चाय व रहन-सहन की भी व्यवस्था की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए जाते और आते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को केले व चूरमे की सवामणि लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर रमेश गर्ग, विजय बंसल, सुरेश गोयल, अमर सोनी, रोहताश सोनी, सतीश बंसल, अनिल जन, वेदभूषण गर्ग, श्यामलाल गिरिधर, रोहताश सैनी, दिनेश मकानी, मधु चाडीवाल, अंजना शर्मा, संजय फुटेला, सुभाष शर्मा, आत्मप्रकाश, राजेश कुमार, सुनील सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now