एनएसयूआई सिरसा के जिला अध्यक्ष बने शुभम पुनिया, सांसद कुमारी शैलजा का जताया आभार

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार शुभम पुनिया को एनएसयूआई सिरसा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति नई दिल्ली से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक की गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गांव बकरियांवाली के पूर्व सरपंच लादू राम पूनियां के पौत्र शुभम पुनिया को यह जिम्मेदारी उनके निरंतर छात्र हितों के लिए कार्य करने और संगठन में सक्रिय योगदान के आधार पर सौंपी गई है। नियुक्ति की जानकारी मिलते ही सिरसा जिले के युवा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और पार्टी कार्यालय में बधाईयों का तांता लग गया।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभम पुनिया ने कहा:
“मैं संगठन और वरिष्ठ नेतृत्व का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं, विशेषकर सिरसा की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय कुमारी शैलजा जी का, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से एनएसयूआई को सिरसा में मजबूत करने का कार्य करूंगा।”
यह नियुक्ति एनएसयूआई हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी अंकित डेढा, और राष्ट्रीय सचिव कांता ग्वाला के हस्ताक्षर से जारी सूची में की गई, जिसमें हरियाणा के 17 जिलों के नए जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं।
एनएसयूआई सिरसा में इस नियुक्ति को एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे जिले में छात्र राजनीति को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।