home page

खाटू श्याम धाम सिरसा में श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया

 | 
Shyam Baba's birth anniversary celebrated with reverence and devotion at Khatu Shyam Dham Sirsa

mahendra india news, new delhi
सिरसा। रानियां रोड खाटू श्याम धाम सिरसा में श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। दीपेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण श्याम बाबा का फूल बंगला, भव्य श्रृंगार, ड्राईफ्रूट श्रृंगार, भव्य लाइट, आतिशबाजी व भव्य सजावट रही। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम व उमेश गौतम ने संजीव गुप्ता परिवार के साथ मिलकर पूजा अर्चना की। इसके बाद भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Shyam Baba's birth anniversary celebrated with reverence and devotion at Khatu Shyam Dham Sirsa

कार्यक्रम के दौरान जिला नागरिक अस्पताल से एक श्याम महिला श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची और मन्नत मांगते हुए बाबा का आशीर्वाद लिया। दोपहर को गोपाल डेयरी के संचालक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पटेल बस्ती स्थित श्याम मंदिर से श्याम बाबा की 101 निशान ध्वजाओं के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जोकि शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई सांय को मंदिर प्रांगण में पहुंची। मंदिर कमेटी की महिला प्रधान मीना गुप्ता ने रात्रि 12 बजे थाली बजाकर सभी को बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई दी। श्याम भक्त बाबा केभजनों पर नाचते-गाते आंनद के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे।

Shyam Baba's birth anniversary celebrated with reverence and devotion at Khatu Shyam Dham Sirsa

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने घर से 56 भोग लाकर श्याम बाबा को भोग लगाया। इस मौके पर डा. श्याम सुंदर गुप्ता व स. मनदीप कथूरिया ने अपनी मधुर वाणी से चन्दन चौक पुरावा मंगल कलश सजावा, प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग का राजा, खाटु नरेश मन की बातां सांवरिया न आज सुनाकर देख ले, म्हारे सिर पर है बाबा जी रो हाथ, कोई तो म्हारो काई करसी, शरणागत की श्याम बाबा लाज बचाओ जी, थारी मोर छड़ी लहराओ जी, दानी हो कर क्यों चुप बैठा, ये कैसी दातारी रे-ओ श्याम बाबा, क्यों तेरे भक्त दुख्यारे रे, ओ श्याम बाबा-मुझे श्याम तेरा सहारा नहीं होता तो दुनियां में गुजारा कैसे होता, मोर छड़ी लहराई रे...सहित अनेक भजनों की मनभावन प्रस्तुति दी, जिन पर रात भर श्रद्धालु झूमते रहे। बाहर से आए कलाकार प्रदीप दधीचि ने तू क्यों घबराता तेरा श्याम से नाता है, जब मालिक है सिर पे क्यों जी को जलाता है, हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा, हम तो खड़े तेरे द्वाारे, सुनले करूण पुकार, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे,

WhatsApp Group Join Now

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी, कुछ तो है, सरकार, तेरी सरकारी में, क्या रखा है झूठी दुनियादारी में, उस बांसुरी वाले की-मेरे सांवरे प्यारे की गोदी में सो जाऊं, मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं, कण-कण में तेरा वास प्रभु, जो करे दुखों का नाश प्रभु, दुनिया भर की खुशियां मेरे पास आ गई, थारे धाम की माटी म्हारै रास आ गई...आदि भजनों से रातभर श्रद्धालुओं को रिझाए रखा। बाबा की पावन आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। द्वादशी को खीर-चूरमे का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर भारत भूषण गुप्ता, सुमित नुहियावाला, प्रदीप रातुसरिया, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, सुमित चौधरी, आकाश गुप्ता, गोबिंद शर्मा, कपिल शर्मा, राजकुमार बागला, राजू बागला, अनिल बांसल, दीवांश गुप्ता, मनोज, कपिल शर्मा, अश्वनी ढिल्लों, टीनू रातुसरिया, मोहित माहेश्वरी, संजय गोयल, सुरेंद्र सिरसा, सुशील मित्त्तल, हर्ष बांसल, मुकेश, मोंटू तायल, संदीप कंबोज, गौरव खजांची, महेश सुरेका, रमेश जसवाल, सरोज अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, किरण, साक्षी गुंबर, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।