श्याम श्रद्धालुओं में वार्षिक कार्तिक मेला महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह
Mahendra india news, new delhi
नगरभर के श्याम श्रद्धालुओं में वार्षिक कार्तिक मेला महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 30 अक्तूबर को होने वाले बाबा के नगर भ्रमण कार्यक्रम के लिए सभी प्रमुख बाजारों में अनेक स्वागत द्वार स्थापित करने के प्रस्ताव अर्थात संकल्प आ रहे हैं। बाबा की रथयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनेक स्थानों पर जलपान स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
रविवार को नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर से जुड़े स्वयं सेवक कार्यकर्ता शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों को निमंत्रण देते हुए उत्सव की तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे। मंदिर से अलग अलग टोलियां शहरवासियों को बाबा के पावन उत्सव का निमंत्रण देने निकलीं। लोगों ने इन टोलियों में शामिल सदस्यों का श्री श्याम जयकारों से स्वागत किया।
मंदिर के सह संरक्षक तेजपाल शर्मा ने बताया कि 30 अक्तूबर गुरुवार सुबह 7 बजे गणेश पूजन से कार्तिक मेला महोत्सव का शुभारंभ होगा। भारत भूषण शर्मा परिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित होंगे। इसके बाद 8 बजे महावीर प्रसाद गर्ग व सूरज प्रकाश ड्रोलिया परिवार की उपस्थिति में महामंदिर कक्ष किवाड़ अनावरण होगा। मंदिर में नव स्थापित श्री राधा कृष्ण रजत जड़ित दरबार का अनावरण अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सिरसा के जिला प्रधान गोरव गोयल सपत्नीक करेंगे।
बाला जी रजत जड़ित दरबार का अनावरण अशोक सर्राफ सपत्नीक करेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे श्री श्याम निशान ध्वज पूजन कमल योगी समीर सिंगला सपरिवार करेंगे। रजतमयी श्री श्याम निशान पूजन उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रौ गणेशी लाल एवं मनीष सिंगला सपरिवार करेंगे। अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा के प्रधान अनिल सर्राफ व दीपक मैहता द्वारा दोपहर 2 बजे श्रंगार आरती होगी और बाबा का पावन रथ यात्रा का शुभारंभ होगा।
