Singer Raju Punjabi: सिंगर राजू पंजाबी का सिरसा से था गहरा नाता, सिरसा से की थी शुरुआत

mahendra india news, new delhi पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के जाने माने सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार रात को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अब सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी की हिट जोड़ी अब टूट गई है।
आपको ये भी बता दें कि मशहूूर सिंगर राजू पंजाबी का सिरसा से भी गहरा नाता रहा है। राजू पंजाबी को गाने का शौक बचपन से ही था। उन्होंने अपनी सिंगर बनने की शुरुआत सिरसा के ऐलनाबाद से शुरू की थी। यहां पर सोनू दुगेसर के साथ हरी स्टूडियों में रिर्कोडिंग की थी। यहां पर वर्ष 2005 में यहां पर कार्य शुरू किया। इसके बाद कंगनपुर रोड पर हरी स्टूडियों में रिर्कोडिंग का कार्य शुरू किया।
गानों की युवराज फार्म मौजदीन में भी की थी शूटिंग
राजू पंजाबी ने सिरसा के गांव मौजूदीन में युवराज फार्म के अंदर गाना ये हरियाणा है प्रधान गाने की शूटिंग की थी। जो काफी महसूर हुआ थी। इसी के साथ यहां पर समय समय राजूपंजाबी गानों की शूटिंग करने आते थे। फार्म के संचालक बलजीत सिंह ने बताया कि राजू पंजाबी अक्सर फार्म पर आते थे। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है।
दोस्त चला गया
हरिवुड हरियाणवी म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री आॢटस्ट एसोसिएशन हरियाणा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत परदेशी उर्फ जगतु ताऊ ने बताया कि दो माह पहले गांव जमाल में मेरे से मिलने के लिए आया था। आज बहुत दुखी हूं कि मेरा दोस्त ही नहीं हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का स्तंभ चला गया है। आज का दिन बहुत ही दुखी दिन रहा है।
मैराथन दौड़ में आए थे सिरसा
सिरसा जिलेे में फरवरी माह में मैराथन दौड़ हुई थी। उस समय मौजूदा एसपी अर्पित जैन ने मैराथन दौड़ में सिंगर राजू पंजाबी को सिरसा में बुलाया था। उनके गाने सुनकर लोग नाचने पर मजबूर हो गये थे। लोग वह दिन आज भी याद कर रहे हैं।
ये गाने हैं राजू पंजाबी के
सिंगर राजू पंजाबी के सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। आपको बता दें कि सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी। सिंगर राजू ने तो हरियाणवी गानों को नई दिशा दी।
अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ
आपको ये भी बता दें कि राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह निजी अस्पताल में ही दाखिले थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था। इस गाने को तैयार करने में 2 वर्ष का समय लगा।
काला पीलिया हुआ था
वह करीब 40 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी का इलाज हिसार में चल रहा था। इलाज के दौरान वे ठीक होकर घर भी चले गए थे, लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें फिर से दोबारा निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे। उन्हें काला पीलिया था। जिस के चलते लीवर और फेफड़ों मं संक्रमण काफी बढ़ गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण वे वेंटीलेटर पर ही थे।
गांव में होगा अंतिम संस्कार
कुछ ही समय में पहचान बनाने वाले राजू पंजाबी के चहतों को खबर मिली। दुखी हो गये। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। वह मौजूदा समय में हिसार के आजादनगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचना शुरू हो गए हैं। राजू पंजाबी शादीशुदा है। उनकी 3 बेटियां हैं।