home page

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर सिरसा आचार्य पंडित मदन कौशिक लौटे

अयोध्या में आयोजित दिव्य 1008 कुंडीय महायज्ञ में शिरकत करने का सुअवसर मिला
 | 
अयोध्या में आयोजित दिव्य 1008 कुंडीय महायज्ञ में शिरकत करने का सुअवसर मिला

mahendra india news, new delhi

अयोध्या में आयोजित प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आयोजित किए गए दिव्य 1008 कुंडीय महायज्ञ में शिरकत करने वाले सिरसा के सुप्रसिद्ध वैदिक ज्योतिष वास्तु विशेषज्ञ, शोध वैज्ञानिक एवं अनुष्ठानाचार्य स्व. तुलसीराम पुजारी के सुपुत्र पंडित मदन कौशिक ने भाग लिया। महोत्सव में भाग लेकर पंडित मदन कौशिक अयोध्या से सिरसा लौटे। 


बता दें कि सिरसा से वे अकेले ऐसे विद्वान थे, जिन्हें अयोध्या में आयोजित दिव्य 1008 कुंडीय महायज्ञ में शिरकत करने का सुअवसर मिला। पंडित मदन कौशिक ने बताया कि 13 जनवरी को सिरसा से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। अयोध्या में महा आनंद का हिस्सा बनकर, प्रभू रामलला के दर्शन कर, भजन संगत (स्वरचित) प्रस्तुतियां देकर अपने आप को धन्य पाकर वापस लौट आए हंै। 


पंडित कौशिक ने बताया कि जो आनंद इन दोनों आयोजनों में उन्होंने प्राप्त किया, वह अवर्णनीय है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों (हनुमान जी गढ़ी, राम मंदिर, सरयू, श्री राम जन्मभूमि कनक भवन, दशरथ महल और सरयू जी दर्शन) किए। उन्होंने कहा कि इस महाआयोजन में शामिल होकर उन्होंने सिरसा ही नहीं, मुंबई का भी नाम रोशन किया है।

WhatsApp Group Join Now