home page

Sirsa Arhati Association Election: प्रधान पद के लिए तिकोना मुकाबला, उपप्रधान व सचिव के लिए कांटे की टक्कर

 | 
Sirsa Arhati Association Election: Triangle contest for the post of President, close contest for the post of Vice President and Secretary
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए आज मतदान चल रहा है। जनता भवन में सुबह 9 बजे मतदान आरंभ हुआ था जो शाम 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद मतगणना होगी। उसके बाद प्रधान, उपप्रधान व सचिव के पदों पर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। नई कार्यकारिणी चुनने के लिए मतदाताओं में जोश व उत्साह देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 60 फीसद से अधिक मतदान हो चुका था।
एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल व प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि आज सुबह से ही जनता भवन में मतदान चल रहा है। इस बार एसोसिएशन के 597 मतदाता हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए तीन चुनाव अधिकारी  पूर्व प्राचार्य महेंद्र प्रदीप सिंगला, पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता व हरदीप सरकारीया की देखरेख में बैलेट पेपर से मतदान किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात हैं। आढ़तियों के लिए जनता भवन में भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई है।

Sirsa Arhati Association Election: Triangle contest for the post of President, close contest for the post of Vice President and Secretary
उन्होंने बताया कि इस बार भी चार पदों के लिए मतदान हो रहा है। प्रधान पद पर कृष्ण मेहता, प्रेम बजाज व कीर्ति गर्ग के बीच मुकाबला है। उपप्रधान पद के लिए राजू सुधा व कुणाल जैन के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। सचिव पद पर राजेंद्र नड्डा व विपिन गोयल आमने-सामने हैं। कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही कृष्ण गोयल को चुना जा चुका है क्योंकि कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक ही आवेदन मिला था। उन्होंने बताया कि 4 बजे बाद मतदान प्रक्रिया बंद हो जाएगी। उसके बाद मतों की गिनती की जाएगी और विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। मतदान व मतगणना के वक्त किसी भी प्रकार का विवाद होने पर अंतिम फैसला चुनाव अधिकारी का होगा।