सिरसा आढ़ती एसोसिएशन चुनाव: प्रधान पद के लिए आए दो आवेदन

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। बुधवार दोपहर 2 बजे तक प्रधान पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हो चुके थे। नामांकन मंगलवार शाम 5 बजे तक एसोसिएशन के जनता भवन स्थित कार्यालय में जमा करवाए जा रहे हैं।
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि आज प्रधान पद के लिए दो आवेदन आए हैं। इनमें एक आवेदन कीर्ति गर्ग ने जबकि दूसरा आवेदन कृष्ण मेहता ने किया है। इसी प्रकार उपप्रधान पद के लिए एक आवेदन राजू सुधा का आया है। सचिव पद के लिए विपिन बंसल ने नामांकन पत्र भरा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए भी एक आवेदन कृष्ण गोयल ने किया है। उन्होंने बताया कि सचिव पद के लिए गत दिवस राजेंद्र कुमार लड्डा ने आवेदन किया था। इस तरह सचिव पद के लिए भी दो आवेदन आ चुके हैं।
चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल व एसोसिएशन के प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि नई कार्र्यकारिणी में पहले की तरह प्रधान, उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। प्रधान पद के लिए 41000 रुपये जबकि उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 31000-31000 रुपये नामांकन राशि फीस के रूप में जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन राशि किसी भी हालत में वापस नहीं होगी चाहे कोई उम्मदीवार निर्धारित तिथि के बाद अपना नाम वापस ले ले। जिस आढ़ती का नाम मंडी की सदस्यता सूची में होगा वही आढ़ती चुनाव लडऩे के योग्य होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की आज अंतिम तिथि है। नाम वापस 20 फरवरी तक होंगे।