home page

सिरसा के ज्योतिषाचार्य गुरभेज सिंह ढिल्लों ग्लोबल गौरव टॉप टेन अवार्ड से सम्मानित

विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया सम्मानित
 | 
विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया सम्मानित

mahendra india news, new delhi

new delhi स्थित विज्ञान भवन में मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान इंदौर व अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के संयुक्त तत्वावधान में ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें SIRSA के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गुरभेज सिंह ढिल्लों को ग्लोबल गौरव टॉप टेन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 


आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी थी जबकि उनके साथ डॉ. अरुण बंसल, पंडित जयप्रकाश शर्मा (लाल धागेवाले), पूर्व सांसद पंडित योगेंद्र महंत व रिभुकांत गोस्वामी आदि विशिष्ट तौर पर मौजूद थे। ज्योतिषाचार्य गुरभेज सिंह ढिल्लों के अलावा कपिल महाराज, अजय कश्यप, गुरु मां ऊषा सिंह, डॉ. नीलिमा शेखावत, लक्ष्मीचंद चलानी, डॉ. साची केसरी, गौतम ऋषि को भी उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

आपको बता दें कि गौरतलब है कि SIRSA निवासी गुरभेज सिंह ढिल्लों इससे पूर्व भी ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं। इनमें टॉप टेन ज्योतिष वास्तु अवार्ड 2022, लालकिताब रत्न अवार्ड, प्रांगण ऊर्जा अवार्ड, भारत गौरव अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, INDIA एस्ट्रॉलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सम्मान पत्र, INDIANटरोट कांफ्रेंस 2022, श्री बालाजी ज्योति संस्थान नाभा सहित अनेक ख्यातिनाम पुरस्कार शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now