home page

SIRSA बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट का लक्ष्य 1100 पौधे लगाने का: नरेंद्र रावत

 | 
SIRSA Baba Sarsainath Seva Trust aims to plant 1100 saplings: Narendra Rawat

mahendra india news, new delhi
सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट रजि. 2116 व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ सिरसा ने मानसून सीजन में अब तक 700 से अधिक छायादार, फलदार, फूलदार पौधे रोपित कर दिए हंै। संस्था के सदस्य सूर्यांश सोलर के एमडी नरेंद्र रावत ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस सीजन में 1100 पौधे लगाने क ा है,

जिसमें से अब तक 700 पौधे रोपित किए जा चुके हंै। उन्होंने बताया कि न केवल पौधे रोपित, बल्कि संस्था द्वारा पौधों की निरंतर सार-संभाल भी की जा रही है। रावत ने आगे बताया कि आज का पौधारोपण संस्था के सदस्य हैप्पी सैनी की पुत्री भावन्या सैनी व प्रीती पुत्री मोहन के जन्मदिन पर आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में प्रधानाचार्य कमल कुमार के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने गोद लिए पौधों को अपने हाथों से रोपित किया और संकल्प लिया कि वे इन पौधों की सार-संभाल भी समय-समय पर बखूबी करेंगे,

ताकि ये पेड़ बनकर भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी स. रणजीत सिंह टक्कर, प्रधान रविंद्र सैनी, डा. सुमित सैनी, डा. सतवीर कंबोज, सूरज रावत, अध्यापिका मोनिका शर्मा, सुदेश, वीणा व अध्यापक नरेश कुमार, गैर शिक्षक कर्मचारी गुलाब सिंह, सतपाल, सुखदेव, हरपाल, मोहन, रामजस वर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now