home page

सिरसा सीडीएलयू में प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का लिया संकल्प

 
Pledge taken to celebrate pollution free Diwali in Sirsa CDLU
 | 
 Pledge taken to celebrate pollution free Diwali in Sirsa CDLU

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के पंजाबी विभाग की साहित्य सभा  द्वारा दीवाली से संबंधित कई मुकाबलों का आयोजन करवाया गया। जिसमें पंजाबी विभाग के विद्यार्थीयों ने बढ चढ कर भाग लिया। विभाग में  दीया सजावट, पोस्टर मेंकिग व कक्षा सजावट की प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रौ रणजीत कौर ने विद्यार्थीयों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया।


पंजाबी विभाग के प्राध्यापक गुरसाहिब सिंह ने बताया कि  कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक  के मार्गदर्शन मेें विभाग की साहित्य सभा द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते  है। इसी कडी में दीवाली के त्योहार के उपलक्ष्य में विद्यार्थीयों के विभिन्न मुकाबले करवाये गये । जिसमें दीया सजावट में एम ए अंतिम  वर्ष  की छात्रा कोमल कंबोज प्रथम व  नवजोत कौर द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में नवजोत कौर प्रथम व   सुखप्रीत कौर द्वितीय स्थान पर रही । इसी प्रकार कक्षा सजावट में एम ए प्रथम वर्ष की कक्षा पहले स्थान पर व एमए द्वितीय वर्ष की कक्षा दूसरे स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। इस दौरान हिन्दी विभाग के डाक्टर जसवीर भारत व पंजाबी विभागकी प्राध्यापक मनप्रीत कौर व डा. चरणजीत कौर भी मौजूद रहे।