home page

सिरसा सीडीएलयू के प्रोफेसर असीम मिगलानी बने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलपति

 | 
Sirsa CDLU professor Asim Miglani became the Vice Chancellor of Indira Gandhi University, Mirpur
mahndra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (CDLU), सिरसा के गणित विभाग के प्रोफेसर असीम मिगलानी को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय के आदेशानुसार राजभवन द्वारा यह नियुक्ति अधिसूचित की गई है।

सीडीएलयू के लोक संपर्क निदेशालय  के निदेशक डॉ. अमित ने बताया कि इस नियुक्ति के लिए कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने  हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय  जी , मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी , शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा जी  का आभार जताया है।

उल्लेखनीय है कि प्रो. मिगलानी को गणित विषय में 32 सालों का शिक्षण व शोध अनुभव है। उन्होंने एम.एससी., एम.फिल. एवं पीएच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त की हैं। उनका शोध क्षेत्र एप्लाइड मैथमैटिक्स है। वे सीडीएलयू में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, डीन, कुलसचिव, और लाइब्रेरियन जैसे कई प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।प्रो. मिगलानी के 70 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे अब तक 6  पीएच.डी. व 18 एम.फिल. छात्रों का निर्देशन कर चुके हैं। प्रोफेसर मिगलानी कई विश्वविद्यालयों की चयन समितियों, अकादमिक परिषदों, पाठ्यक्रम समितियों और शैक्षणिक निरीक्षण समितियों में सदस्य और विशेषज्ञ रह चुके हैं।सीडीएलयू के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रो. मिगलानी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

WhatsApp Group Join Now