home page

विकसित भारत 2047 सेमिनार में गुड गर्वनेंस एंड सिक्योरिटी पर चर्चा करेंगे सिरसा सीडीएलयू के कुलपति अजमेर सिंह मलिक

कार्यशाला में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ऑनलाइन जुड़ेंगे 

 | 
कार्यशाला में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ऑनलाइन जुड़ेंगे 

mahendra india news, new delhi

विकसित भारत ञ्च 2047 विषय पर कार्यशाला का आयोजन 11 दिसंबर को हरियाणा राज भवन, चंडीगढ़ में किया जाएगा।इस कार्यशाला में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन जुड़ेंगे तथा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यशाला  का आयोजन "विकसित भारत-2047: युवाओं की आवाज" परामर्श कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विकसित भारत-2047 विचार पोर्टल के उद्घाटन के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर के कुलपतियों और उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।

 

 

प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च कार्यक्रम के बाद हरियाणा के राज्यपाल एवं चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय इस कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्यशाला में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक 'गुड गर्वनेंस एंड सिक्योरिटी - एज ए पार्ट ऑफ विजन ऑफ विकसित भारतÓ विषय पर प्री-संवाद सत्र में शिरकत करेंगे।

 


इस एक दिवसीय कार्यशाला में हरियाणा के राजकीय तथा निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव तथा वरिष्ठ शिक्षक भाग लेंगे। हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय जी इस कार्यशाला में अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे। कार्यशाला में सुशासन एवं सुरक्षा, नवाचार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ससटेनेबल इकोनोमिक, विकसित भारत इंडियन एंड ग्लोबल वर्ल्ड आदि विषयों पर आत्ममंथन होगा। इसके अतिरिक्त चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का लाईव टैलीकास्ट दिखाया जाएगा, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

WhatsApp Group Join Now