home page

नववर्ष पर श्याममय हुआ सिरसा शहर, भजनामृत वर्षा में झूमे श्रद्धालु

 | 
Sirsa city turned dark on New Year's Day, devotees rejoiced in the shower of hymns

 mahendra india news, new delhi
सिरसा शहर के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में नववर्ष शरद ऋतु उत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम भजनामृत वर्षा का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पूरा मंदिर परिसर श्याममय हो गया और देर रात तक श्रद्धालु भजनों की रसधारा में डूबे रहे। कार्यक्रम में सूरतगढ़ से पधारी श्याम लाडली वैष्णवी जनवेजा ने श्री श्याम बाबा के मधुर भजनों के माध्यम से गुणगान किया।

उन्होंने श्श्याम धणी को आयो रे बुलावो, चलो खाटू धाम, आयो फागणियो, मेले में मिलेगो म्हारो सांवरियो, काल रात ने सपनो आयो बाबो, डोरी खेंच के राखिजे, यो है बाबा को निशान, पैदल चालणिया के सागे चाले बाबो श्याम... सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। नववर्ष के स्वागत में मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया।

बाबा श्याम का कोलकाता के पुष्पों से भव्य व अलौकिक श्रृंगार किया गया,, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंदिर में रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्प सज्जा से उत्सव का माहौल बना रहा। मंदिर संरक्षक तारा शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में यह भजनामृत वर्षा रात्रि 8.15 बजे शुरू होकर मध्यरात्रि 12 बजे तक चली। इसके पश्चात विधिवत आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

WhatsApp Group Join Now

संगीत संचालन बब्बू गिरधर म्यूजिक गु्रप, सिरसा द्वारा किया गया। नववर्ष के पावन अवसर पर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे। उन्होंने श्री श्याम बाबा के समक्ष शीश नवाकर सुख-समृद्धि और मंगलमय नववर्ष की कामनाएं कीं।