home page

SIRSA साइबर क्राइम थाना सिरसा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, साईबर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 | 
SIRSA Cyber Crime Police Station Sirsa took major action, accused of cyber fraud arrested

Mahendra india news, new delhi
साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम सिरसा पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए विजय शर्मा पुत्र भगवान शर्मा वासी नजदीक पथवारी मंदिर, श्याम कॉलोनी, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (मूल निवासी-गांव रेनियां, जिला मुंगेर, बिहार) को धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है।मामला उस समय प्रकाश में आया जब  शिकायतकर्ता  विक्रम सिंह पुत्र भागीरथ निवासी ऐलनाबाद ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ चण्डीगढ़ को शिकायत दी कि एक प्राइवेट कम्पनी ने लोन दिलाने के नाम पर उनसे ₹97,584/- की राशि ठगी है। शिकायतकर्ता द्वारा जमा कराई गई राशि आरोपी विजय शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड कोटक महिंद्रा बैंक खाते में गई थी।
                   

प्रबन्धक थाना साईबर सिरसा उप नि0 सुभाष चन्द्र ने बताया कि  शिकायतकर्ता के आधार पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में मुकदमा नं. 52 दिनांक 16.07.2025 धारा 420 भा.द.स. दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान प्राप्त रिकॉर्ड एवं साक्षयो से  स्पष्ट हो गया कि आरोपी विजय शर्मा ठगी में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने दिनांक 18.08.2025 को उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया। पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस साइबर फ्रॉड में शामिल अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया जा सके और पीड़ित की राशि की रिकवरी सुनिश्चित की जा सके।आज दिनांक 19.08.2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सिरसा भेजा गया है।


सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के लोन, इनाम या निवेश जैसी योजनाओं में बिना पुष्टि किए पैसे ट्रांसफर न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।