home page

सिरसा साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑनलाइन बैंक लोन फ्रॉड के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठगी की रकम व दस्तावेज बरामद

 | 
ऑनलाइन बैंक लोन फ्रॉड के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठगी की रकम व दस्तावेज बरामद
mahendra india news, new delhi

   साइबर क्राइम थाना सिरसा पुलिस ने साइबर ठगी से संबंधित एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों रियास.पी.के पुत्र मुहम्मद पी.एम वासी पुक्कनुमल औमासरी गाँव पुथुर जिला कोजिकोङ केरल  हाल विजय अपार्टमैन्ट वी.आई.पी रोङ झिरकपुर मोहाली पजाब, हसन सीनन ए.के पुत्र अबुबकर वासी मान्जानुर हाउस कोलीयूर पोस्ट बाया मान्जेसवर कोलियुर जिला
कसारगोङ केरल हाल विजय अपार्टमैन्ट वी.आई.पी रोङ झिरकपुर मोहाली पजाब, रोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी तहसील खरङ बरोली जिला एस.ए.एस नगर मोहाली पंजाब  को गिरफ्तार किया गया है । 

    

प्रबंधक साइबर  क्राइम  थाना सिरसा उप नि 0 सुभाष चन्द्र  ने बताया की शिकायत कर्ता विजय सिंह पुत्र श्योनारायण निवासी गांव भाणा, जिला हिसार, हाल पुलिस लाइन सिरसा, जो हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें HDFC बैंक लोन ऑफर का एक संदेश प्राप्त हुआ। संदेश को बैंक का अधिकारी मैसेज समझकर क्लिक करने पर उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ समय बाद उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की तो पाया कि उनके खाते से ₹7,10,000/- रुपये की साइबर ठगी कर ली गई थी।


    शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना सिरसा में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी पी.एस.आई. सोमवीर सहारण को सौंपी गई। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने बैंक लेन-देन का पता लगाया, जिसमें IndusInd Bank के खाते से ठगी की राशि के लेन-देन के साक्ष्य प्राप्त हुए। यह खाता रियास पी.के पुत्र मुहम्मद पी.एम निवासी केरल, हाल निवासी झिरकपुर, मोहाली के नाम पर पाया गया।  
      

WhatsApp Group Join Now

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई दिनांक 19.10.2025 को तीन आरोपियों रियास.पी.के पुत्र मुहम्मद पी.एम वासी पुक्कनुमल औमासरी गाँव पुथुर जिला कोजिकोङ केरल  हाल विजय अपार्टमैन्ट वी.आई.पी रोङ झिरकपुर मोहाली पजाब, हसन सीनन ए.के पुत्र अबुबकर वासी मान्जानुर हाउस कोलीयूर पोस्ट बाया मान्जेसवर कोलियुर जिला
कसारगोङ केरल हाल विजय अपार्टमैन्ट वी.आई.पी रोङ झिरकपुर मोहाली पजाब, रोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी तहसील खरङ बरोली जिला एस.ए.एस नगर मोहाली पंजाब  को गिरफ्तार किया गया ।   पूछताछ में आरोपियों से ₹7,000/- नकद, एक चेकबुक, मोबाइल सिम व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए व आरोपियों  ने साइबर ठगी के अपराध स्वीकार किया ।  आज तीनो आरोपियों को अदालत में पेश करके  उन्हें न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया । 
अभियोग संख्या 77 दिनांक 16.10.2025 धारा 318(4)/61(2)  बी.एन.एस. साइबर थाना सिरसा