home page

सिरसा डेराा सच्चा सौदा के प्रवक्ता का बड़ा बयान, बोल माननीय सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष

 | 
  सिरसा डेराा सच्चा सौदा के प्रवक्ता का बड़ा बयान, बोल माननीय सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा से हैं। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता 
जितेंद्र खुराना एडवोकेट का बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा हमेशा से ही सभी धर्मों का आदर सत्कार किया गया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब सरकार द्वारा दायर याचिका पर पूज्य गुरु जी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 


इस याचिका में अधूरे तथ्यों को पंजाब सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा गया। इसका हम कानूनी जवाब माननीय सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही पूरे तथ्यों के साथ दायर कर देंगे। जैसे हमने माननीय हाई कोर्ट के समक्ष जब सभी तथ्यों को रखा था तो माननीय हाई कोर्ट ने इस केसों पर रोक लगा दी थी। हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सभी तथ्यों को रखेंगे तो हमें पूर्णत विश्वास है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट से हमे न्याय मिलेगा।

We will present our stance before the Honorable
Supreme Court- Spokesperson
Chandigarh –
Revered Guru Saint Gurmeet Ram Rahim Singh Ji
Insan has always upheld and respected all religions.
The Honorable Supreme Court has issued a notice to
the Guru Ji seeking a response based on a petition
filed by the Punjab government. This petition,
presented by the Punjab government, contains
incomplete information. We will soon submit a legal
response in the Supreme Court with complete facts.
Previously, when we presented all facts before the
Honorable High Court, it placed a stay on the matter.
We are confident that when we present all the facts
before the Honorable Supreme Court, justice will be
served.

WhatsApp Group Join Now

Jitender Khurana Advocate
Spokesperson
Dera Sacha Sauda