home page

घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर SIRSA जिला प्रशासन सतर्क, सिंचाई विभाग की 24 टीमों के अलावा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी दिन-रात कर रहे निरीक्षण

 | 
SIRSA district administration is alert regarding the water level of Ghaggar and the safety of embankments, apart from 24 teams of irrigation department, senior officers of district administration are doing inspection day and night
Mahendra india news, new delhi

घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य रहा है। सिंचाई विभाग की 8 सेक्टरों में 24 टीमें तो लगातार निगरानी कर ही रही हैं, वहीं जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी रात में भी मौका निरीक्षण कर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ आदि अधिकारियों की टीमें दिन के अलावा रात को घग्गर के तटबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते हुए ग्रामीणों के साथ लगातार संवाद कर रही हैं और बिजली व्यवस्था सहित जरूरत अनुसार अन्य संसाधन मुहैया करवा रही है। इसके अलावा टीमें ड्रेन व खरीफ चैनलों का भी निरीक्षण कर रही हैं।

उपायुक्त शांतनु शर्मा भी लगातार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। फिलहाल जिला में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं और किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। तटबंधों को और मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए जा रहे हैं, वहीं जेसीबी, पोकलेन आदि की सहायता से तटबंधों की मजबूती की जा रही है। बारिश की बावजूद लगातार टीमें व्यवस्था पुख्ता करने में जुटी हैं।


शुक्रवार रात व शनिवार को SDM सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र व बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा आदि अधिकारियों ने घग्गर नदी के तटबंधों व हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन व खरीफ चैनलों का निरीक्षण किया। एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने अहमदपुर, रूपाणा, शाहपुरिया क्षेत्र, मुसाहिबवाला, पनिहारी, नाथूसरी कलां, शकरमंदोरी, चाहरवाला गांव के क्षेत्र में मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह बीडीपीओ स्टालिन सिद्घार्थ सचदेवा गुडिया खेडा, बकरियां वाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र फरवाई, मुसाहिबवाला, पनिहारी, खैरका, फूलकां तो रानियां तहसीदार शुभम शर्मा जीवन नगर क्षेत्र व एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ने पोहडका माइनर सहित राजस्थान साइफन क्षेत्र तथा बीडीपीओ अमन ने बुर्जकर्मगढ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाएं जांची और मौके पर मौजूद अधिकारियों को और पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now


शनिवार को दोपहर एक बजे तक सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर 45500 क्यूसिक  वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 26300 क्यूसिक रहा। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि घग्गर नदी, खरीफ चैनल व ड्रेन आदि के तटबंधों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन के अधिकारी व सिंचाई विभाग की टीमें दिन-रात निगरानी में जुटी हुई हैं। आवश्यकता अनुसार तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें।
नागरिकों से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। जलभराव वाले क्षेत्रों से निकलने से बचें।