SIRSA जिला यातायात थाना प्रभारी ने दी यातायात नियमों की जानकारी, बोले, नियमों की पालना से दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक संजीव बल्हारा की अध्यक्षता में थाना यातायात सिरसा में सडक़ सुरक्षा एव प्राथमिक सहायता कार्यक्रम के तहत शहर के अनेक ई रिक्शा चालकों व ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों बारे अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि देशभर में एक आंकड़े के मुताबिक करीब पांच लाख मौतें सडक़ हादसों में होती हैं और इनमें से अधिकांशत: यातायात नियमों की पालना न करने से संबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि सभी वाहन चालक यातायात नियमों की कड़ाई से पालना करें तो इन हादसों की संख्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर जिला यातायात थाना पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है और समय समय पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है और कहीं नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाते हैं।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की ओर से संतोष रानी ने भी उपस्थितजनों को सडक़ हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी।
