home page

सिरसा के डीपीई विनोद कुमार ने योगा में जीता गोल्ड मैडल, जिले का किया नाम रोशन

 | 
Sirsa's DPE Vinod Kumar won gold medal in yoga, brought laurels to the district
mahendra india news, new delhi

चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 5 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज योगासना चैंपियनशिप-2025 में सिरसा जिला के गांव ताजियाखेड़ा के जीएमएस स्कूल में कार्यरत डीपीई विनोद कुमार ने अंडर-40-50 वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर सिरसा जिले का नाम रोशन किया है। 


डीपीई की इस शानदार सफलता पर शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप शुरू हुई थी, जोकि दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में हुई, जहां उन्होंने गोल्ड मैडल जीता था और इस बार भी अपनी मेहनत से गोल्ड मैडल जीतने में सफल रहा। 


डीपीई विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 1991 में जब वे 6वीं कक्षा में थे, तब बाल भवन में कृष्णा सिंह पत्नी डा. आईपी सिंह शौकिया तौर पर योगा करवाते थे। वह भी उनकी योग कक्षा में योगा यास करता था। 6वीं कक्षा में ही उन्होंने नैशनल खेलने का सफर तय कर लिया था। इसके बाद से योग की ऐसी लग्न लगी कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2020 में सरकारी नौकरी में आ गए और यहां भी बच्चों में योग की अलख जगा रहे हंै, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने आप को तरोताजा व तनाव से मुक्त रख सकें।

WhatsApp Group Join Now