संस्कृत भारती हरियाणा की सिरसा कार्यकारिणी गठित, प्रान्त सम्मेलन में जाएंगे सिरसा के कार्यकर्ता
हरियाणा के सिरसा में संस्कृत भारती हरियाणा सिरसा जनपद की जिला गोष्ठी का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर हुड्डा सेक्टर में हुआ। गोष्ठी में 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ध्येय मंत्र के बाद जनपद संयोजक बलजिन्द्र शर्मा ने सभी का परिचय कराया और संगोष्ठी की भूमिका स्थापित की। प्रान्तीय सह मंत्री भूपेन्द्र शर्मा ने संस्कृत भारती की गतिविधियों का परिचय दिया तथा पानीपत में 5.6 जनवरी में होने वाले प्रान्त-सम्मेलन के और 7 जनवरी से हिसार में होने वाले प्रबोधन वर्ग के बारे में विस्तार से बताया।
तत्पश्चात् उन्होंने जनपद समिति की नई जि मेदारियों (नूतन दायित्वों) की घोषणा की। जिले की समिति में मु य दायित्वों में जिला अध्यक्ष श्री द्रोण प्रसाद कोईराला, जिलामंत्री बलजिन्द्र शर्मा, जिला सहमंत्री पवन शास्त्री (भुर्टवाला) शिक्षण प्रमुख डा. राकेश कुमार, प्रचार प्रमुख कपीश चाचाण, स पर्क प्रमुख डा. लखमीचंद शास्त्री सहस पर्क प्रमुख चन्द्रभान, कोषप्रमुख कुलदीप शास्त्री, पत्राचार प्रमुख डा. विनोद कुमार, साहित्य प्रमुख सतीश विद्वतपरिषद् प्रमुख आचार्य विशाल पौरोहित्येन संस्कृतं जिलाप्रमुख मुकेश जी शामिल हैं। इसी कड़ी में सिरसा नगर समिति का भी गठन किया गया, जिसमें नगराध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री, नगरमंत्री प्रेम कुमार, नगरस पर्क प्रमुख सन्दीप कुमार, नगरप्रचार प्रमुख, डा. आदित्य शर्मा नगरकोषप्रमुख नीलकंठ,
नगर शिक्षणप्रमुख शिव कुमार पौरोहित्येन संस्कृतं प्रमुख राधारमन, नगर विद्वतपरिषद्-प्रमुख छठीराज शास्त्री सहनगरविद्वतपरिषद्- पुरुषोत्तम शास्त्री एवं अन्य दायित्वों की घोषणा की गई। सभी ने नई जि मेदारी स्वीकार की और भविष्य में संस्कृतभारती के कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर विचार किया। जिला अध्यक्ष द्रोण प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कार्यकर्ताओं के दायित्व एवं समर्पण की बात कही। शिक्षण प्रमुख डा. राकेश कुमार ने भाषा सीखने के लिए स भाषण-शिविरों की भूमिका पर बात की। नगर अध्यक्ष श्रीनिवास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। गोष्ठी के समापन काल में जिलामंत्री बलजिन्द्र शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस गोष्ठी में खंड शिक्षण-प्रमुखा लक्ष्मी, सन्तोष, विश्वविद्यालय प्रमुख रोहित, महाविद्यालय प्रमुख ललित, सुनील, हरप्रीत, कर्ण, आयुष, सूरज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।