SIRSA जेसीडी फार्मेसी कॉलेज के छात्र संगम ने क्वालिफाइड किया जी–पैट

 | 
SIRSA JCD Pharmacy College student Sangam qualified G-PAT

mahendra india news, new delhi
SIRSA
 जेसीडी मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज के छात्र संगम श्री सुपुत्र संजय कुमार ने जी–पेट 2025 की मुख्य परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करके संस्थान में प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने बताया कि B–फार्मेसी अंतिम वर्ष के छात्र संगम ने 92.8 परसेंट अंक प्राप्त  करके अपने माता-पिता एवं अपने संस्थान का नाम रोशन किया है।
 डॉ मोहित कुमार ने बताया संगम को एम.फार्मेसी में दाखिला लेने पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

इस उपलब्धि पर JCD विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ.जयप्रकाश ने अपना आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए कहा कि हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि प्रत्येक छात्र बेहतर प्रदर्शन करें और इसमें हमारे विद्यार्थी खरे भी उतरते हैं क्योंकि हम अपने संस्थान में गुणवत्तायुक्त एवं बेहतर शिक्षा प्रदान करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा मेहनत करने वाले विद्यार्थी के पीछे उनके शिक्षकों का भी अह्म योगदान होता है, इसलिए फार्मेसी कॉलेज के सभी शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उनके मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है।


डॉ.जयप्रकाश ने कहा कि हम हमारे विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता प्रदान करवाते हैं ताकि वे इसी प्रकार प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि हम विद्यार्थियों को सांस्कारिक, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित नागरिक भी बनाएं।

News Hub