home page

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल आज श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के इन कार्यक्रम में करेगी शिरकत

सिरसा शहर में आज ये होंगे कार्यक्रम 
 | 
sasad

mahendra india news,new delhi 
अयोध्या में आज सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान राम मंदिर में विराजमान होंगे। इसी के साथ ही अयोध्या में 550 वर्ष से इंतजार कर रहे राम भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है। भगवान में आस्था रखने वालों के लिए सोमवार का दिन दीपावली से कम नहीं है, क्योंकि साढ़े पांच सौ वर्ष से अपने अराध्य के दर्शन कर रहे भक्तों को उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात मिलने वाली है। 

इसी कड़ी में सिरसा शहर के अंदर श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल कार्यक्रम में शिरकत करेगी। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल सुबह दस बजे सेक्टर 20 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेगी। 

इसके बाद सांसद 11: 15 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर रानियां रोड सिरसा में श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कारसेवकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेगी।  सवां 12 बजे श्री शनि मंदिर नोहरिया बाजार सिरसा में श्री शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेगी। 

WhatsApp Group Join Now


सवा 1 बजे महाराजा अग्रसेन स्कूल बेगू रोड सिरसा में श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली जाने वाली शोभायात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेगी। दोपहर 2 बजे पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दीवार लेखन कार्यक्रम एक बार फिर से मोदी सरकार कार्यक्रम में शिरकत करेगी।