सिरसा नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने संभाला कार्यभार, सिरसा और वार्ड की सेवा ही परम धर्म - गोबिंद कांडा

 | 
Sirsa Municipal Council Chairman Veer Shanti Swaroop took charge, service to Sirsa and the ward is the ultimate religion - Gobind Kanda
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा नगर परिषद में नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप एवं सभी पार्षदों ने अपना पद ग्रहण किया। इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, भाजपा के सिरसा जिला अध्यक्ष यतींद्र सिंह, डबवाली की जिला प्रधान रेणु शर्मा एवं हलोपा के जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

पदभार संभालने के बाद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि स्वस्थ सिरसा, स्वच्छ सिरसा के नारे को साकार किया जाएगा। पार्टी ने जो संकल्प और जो वादे किए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। कैटल फ्री सिरसा के लिए भी गौशाला संचालकों से वार्ता की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोताही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Sirsa Municipal Council Chairman Veer Shanti Swaroop took charge, service to Sirsa and the ward is the ultimate religion - Gobind Kanda


वरिष्ठ बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करोड़ों की राशि नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पारदर्शी सरकार चल रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि शहर के सभी 32 वार्डों से प्रतिनिधि चुनकर आए हैं। उन्होंने सभी नवनियुक्त पार्षदों को कहा कि वे अपने इलाके में होने वाले विकास कार्यों के बारे में लेटर पैड पर लिखकर दें। सभी वार्डों का समान रूप से विकास करवाया जाएगा। वार्डों में गलियों का निर्माण हो या अन्य कोई भी विकास कार्य सभी पार्षद की सहमति की से होंगे। काम पूरा होने के बाद पार्षद व जिस क्षेत्र में कार्य हुआ है उस इलाके के लोग जब कार्य से संतुष्ट होंगे और नगर परिषद चेयरमैन को लिखकर देंगे उसके बाद ही ठेकेदार को पेमेंट की जाएगी। अगर क्षेत्र के लोग ठेकेदार के कार्य से संतुष्ट न हुए तो पेमेंट नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में प्रत्येक माह जन समस्या के समाधान के लिए शिविर लगाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

Sirsa Municipal Council Chairman Veer Shanti Swaroop took charge, service to Sirsa and the ward is the ultimate religion - Gobind Kanda
 इस शिविर में नगर परिषद चेयरमैन, भाजपा जिलाध्यक्ष, नगर परिषद के ईओ व अधिकारियों सहित पार्षद भी मौजूद रहेंगे। मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने नगर परिषद ईओ अतर सिंह को निर्देश दिए कि एनडीसी की बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि शहर के लोग एनडीसी लेने के लिए नगर परिषद के चक्कर काटते हैं और कहीं उनकी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों को परेशान करना बंद करें और एनडीसी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि लोगों को समस्या न हो। बाजार में पार्किंग की समस्या को लेकर भी उन्होंने ईओ को निर्देश दिया कि जल्द के जल्द थाने और स्कूल वाली जगह को साफ करवाकर पार्किंग के लिए उपलब्ध करवाएं। इसके बाद पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए बजट तैयार करें जब तक पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं होता तब तक के लिए जगह को साफ करें उसपर बनी बिल्डिंग को तोड़कर साफ करें। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि पिछले छह महीने में जो धांधली हुई है उस पर अंकुश लगाएं। अब किसी भी तरह की पेमेंट मस्ट्रोल के कार्य की नहीं होगी। सभी कार्य नगर पार्षदों की सहमति से होंगे। कार्य में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के जिस भी बाजार में स्ट्रॉम वाटर की लाइन नहीं डलनी उन गलियों व सड़कों का निर्माण शीघ्रता से करवाएं। बैठक के अंत में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने चेयरमैन एवं पार्षदों को पद ग्रहण करने की बधाई दी। इस बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा ने भी संबोधित किया। नवनियुक्त पार्षदों व चेयरमैन को बधाई दी।

News Hub