सिरसा की खिलाड़ी दिव्यम कंबोज ने राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल में जीता सिल्वर मेडल

 | 
Sirsa player Divya Kamboj won silver medal in national level wrestling competition

mahendra india news, new delhi

15 राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन शिप की 58  किलोग्राम अंडर 15 नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित  हरियाणा राज्य का नेतृत्व करने वाली सिरसा जिला के गांव भरोखां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिव्यम कम्बोज ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।


स्कूल के प्रधानाचार्य वेद रोज ने बताया कि  दिव्यम कम्बोज हरियाणा के कुश्ती के चुनिंदा खिलाड़ियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। हमे पूरा विश्वास था कि दिव्यम की मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी और स्कूल के साथ साथ हरियाणा प्रदेश की झोली में सिल्वर मैडल दे कर जिला सिरसा व भरोखां स्कूल  को गौरवांवित किया है। इस अवसर पर दिव्यम कम्बोज को स्कूल के शारीरिक शिक्षक देव कम्बोज, ज्योति प्रीत ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस तरह दिव्यम कम्बोज कुश्ती में मेहनत कर रही है एक दिन ओलम्पिक खेलो में अपना परचम लहरायेगी। 

स्कूल की इस छात्रा को शुभकामनाये देते हुए अध्यापक गणो में अनीता रानी, कुलदीप सिंह, जितेंदर गिरी,राजविंदर कौर,डॉ. सुशीला रानी, डॉ. नीतू, रीतू माहोर, सुमन बाला ,मनजिंदर कौर, किरण, अनिशा मेहता ,प्रवीन कुमार, अमित कुमार, अंकु, हनुमान शर्मा, सुर्मिला कम्बोज, सुष्मा कम्बोज, सोहन लालकुमारी संतोष, दलजीत भंगु, जीमन चौधरी ,दीपक कुमारी,सीमा कम्बोज,साहिब सिंह, सरपंच सनेह लता,सरपंच मिलखराज कम्बोज आदि ने दिव्यम के उज्जवल भविष्य की कामना की है।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub