home page

उत्तराखंड हल्द्वानी में सिरसा की खिलाड़ी शगुन ने तलवारबाजी में जीता ब्रांज मैडल

 | 
Sirsa player Shagun won bronze medal in fencing in Uttarakhand Haldwani
mahendra india news, new delhi

38वीं नैशनल गे स का आयोजन 6 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड हल्द्वानी में किया गया। इस बारे जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि मॉडर्न पैंथलॉन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सिरसा की खिलाड़ी शगुन ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। ऐसा कर जिला का नाम रोशन किया है। 


उन्होंने शगुन को ब्रांज मैडल जीतने पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मॉडर्न पैंथलॉन में तीन इवेंट तलवारबाजी, तैराकी और दौड़ होते हंै। शगुन शहीद भगत सिंह खेल परिसर सिरसा में खेल विभाग द्वारा चलाई जा रही तलवारबाजी की खेल नर्सरी की खिलाड़ी है। तलवारबाजी की खेल नर्सरी में मुनीश सिंह राणा युवाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण देते हैं।