home page

सीडीएलयू SIRSA में छात्र से मारमीट मामले में सिरसा पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

 
Sirsa Police arrested the accused in the case of assault on a student in CDLU Sirsa and sent him to judicial custody
 | 
 Sirsa Police arrested the accused in the case of assault on a student in CDLU Sirsa and sent him to judicial custody.

mahendra india news, new

CDLU सिरसा में छात्र से मारपीट मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  तीसरा आरोपी बबलु उर्फ बबलु साह पुत्र विनोद वासी गांव रिसालियाखेडा जिला सिरसा  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रबंधक सिविल लाईन  निरीक्षक प्रदीप कुमार  ने  बताया दिनांक 29 सितंबर 2025 शिकायतकर्ता मोहम्मद फैज, मोहम्मद कैफ और उनके साथी छात्र, जो सीडीएलयू सिरसा में आयोजित एक टेलेंट हंट कार्यक्रम में शामिल हुए थे, ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान तालियां व सीटियां बजाने को लेकर कुछ छात्रों ने उनसे धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने छात्र मोहम्मद कैफ के सिर पर कड़ा पंच  मारा तथा अन्य छात्रों को मुक्कों-लातों से पीटा, जिससे उन्हें चोटें आईं।

मोहम्मद फैज  पुत्र  इकबाल वासी कोलगांव जिला मेवात के ब्यान पर थाना सिविल लाईन  में उक्त धाराओं के साथ मुकदमा  दर्ज कर जांच शुरू की गई। दिनांक 08.10.2025   को पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सुनील कुमार , प्रिंस, बुटा सिंह,को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है । पूछताछ में  पहले ही तीन आरोपियों से लोहा नुमा कड़ा बरामद करवाया जा चुका है ।दिनांक 24.10.2025 चोथा आरोपी बबलु उर्फ बबलु साह पुत्र विनोद वासी गांव रिसालियाखेडा जिला सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।  आरोपी बबलु को आज माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया  ।

मुकदमा नंबर  475 दिनांक 29.09..2025  धारा 115(2),118(2),191(2),191(3),190 बीएनएस थाना सिविल लाईन  सिरसा

delhi