home page

सिरसा पुलिस ने बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर लाखों रुपयों का चूना लगाने के मामले में आरोपी किया काबू

 | 
Sirsa Police arrested the accused in the case of cheating lakhs of rupees in the name of investing in Bitcoin
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला की साइबर थाना की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम एप के जरिए 6 लाख 20  हजार रुपए का चूना लगाने के मामले में तीसरे आरोपी को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि विकास कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बिडविराना राजस्थान, हाल डबवाली रोड,सिरसा के साथ साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम एप के माध्यम से मैसेज भेज कर बिटकॉइन में पैसे इन्वेस्टमेंट कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था । 


सिरसा के पुलिस अधीक्षक भूषण ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने अकाउंट की डिटेल को साइबर अपराधियों को शेयर कर दी । साइबर अपराधियों ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से 6 लाख 20 हजार रूपए उड़ा दिए ।  एसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 6 नवंबर 2024 को साइबर थाना सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज का जांच शुरू की गई थी । उन्होने बताया कि साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी अंशु राजपुरोहित पुत्र अर्जून राजपुरोहित निवासी वार्ड नंबर 15 गांव बराड़ा,सिरोही,राजस्थान को जोधपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है ।  


गौरतलब है कि इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।  पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पांच हजार दो सौ रुपए व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है ।  गिरफ्तार किए  गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
 

WhatsApp Group Join Now