SIRSA पुलिस ने फर्जी डिग्री रैकेट का किया पर्दाफाश, आरोपी विकास शर्मा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
Mahendra india news, new delhi
प्रबंधक थाना शहर सिरसा उप नि0 चरणजीत सिंह ने बताया की सिरसा पुलिस ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार की टीम की शिकायतकर्ता डाक्टर बन्ता सिंह भोला प्रधानाचार्य राजकिय कन्या महाविघालय रानिंया की शिकायत पर लिया।अभियोग सख्यां 818 दिनांक 12.12.2024 धारा 318(4), 336(3), 338, 340 BNS थाना शहर सिरसा में दर्ज हुआ था। अब अनुसन्धान के दौरान श्री साई इंस्टिट्यूशन, द्वारकापुरी सिरसा में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट बनाने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब RIOS दिल्ली के महासचिव विकास शर्मा पुत्र प्रेम चंद निवासी गाजियाबाद (उ.प्र.) को प्रोडक्शन वारन्ट पर अदालत की अनुमति से शामिल तफतीश करके गिरफ्तार किया गया है।
शिकयतकर्ता के साथ मुख्यमंत्री उडनदस्ता हिसार द्वारा दिनांक 12.12.2024 को हुई छापेमारी में टीम को कई विश्वविद्यालयों के नाम पर जारी फर्जी प्रमाण पत्र, DMC, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 8 रबर स्टैम्प और खाली फॉर्मेट बरामद हुए थे। जांच में सामने आया कि संस्थान युवाओं से मोटी रकम लेकर बिना परीक्षा दिए फर्जी डिग्रियां उपलब्ध करवाता था। मौके पर आए छात्र मुकेश कुमार ने स्वीरकार किया था कि उसने ₹30,000 में बी.ए. की डीएमसी खरीदी और उसी आधार पर दाखिला लिया।
अभियोग सख्यां 818 दिनांक 12.12.2024 धारा 318(4), 336(3), 338, 340 BNS थाना शहर सिरसा में दर्ज है। आरोपी विकास शर्मा पुत्र श्री प्रेम चन्द वासी मकान0 126 सैक्टर 10A वसुन्धरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जो पहले से ही एक अन्य केस में जेल में बंद था, को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर तफ्तीश में शामिल किया गया और साक्षयो के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने दिल्ली स्थित प्रिंटिंग प्रेस और RIOS कार्यालय की निशानदेही करवाई जहां से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए जाते थे।
आज अदालत ने आरोपी का 2 दिन के पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। दौराने पुलिस रिमांड आरोपी से गहन पुछताछ करके इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की सलिंप्ता बारे पता लगाया जाएगा ।
